न्यायालय परिसर रामानुजगंज तथा पोस्ट मैट्रिक कन्या एवं बालक छात्रावास में किया गया ‘‘संविधान दिवस‘‘ का आयोजन
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : नालसा के तत्वावधान में व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रामानुजगंज श्री अशोक कुमार साहू के मार्गदर्शन मे 26 नवम्बर को जिला न्यायालय परिसर, रामानुजगंज तथा पोस्ट मैट्रिक कन्या एवं बालक छात्रावास रामानुजगंज में ‘‘संविधान दिवस‘‘ का आयोजन किया गया। न्यायालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री आशीष पाठक, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट), श्री श्रीकांत श्रीवास, द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्री पंकज आलोक तिर्की, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, लोकश कुमार, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री अनूप कुमार तिवारी, अध्यक्ष, अधिवक्ता संघ, श्री विपिन बिहारी सिंह, अधिवक्ता, श्री अवधेश गुप्ता, वरिष्ठ अधिवक्ता, जिला न्यायालय के समस्त अधिवक्तागण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम में संविधान की उद्देशिका का पाठन किया गया।
Leave A Comment