ब्रेकिंग न्यूज़

 अवैध धान भण्डारण पर की गई कार्यवाही

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

265 बोरी अवैध धान जब्त
 
बलरामपुर : शासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के लिए 01 नवम्बर 2023 से धान खरीदी की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने सभी निगरानी दलों, नोडल तथा राजस्व अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये हैं कि धान के अवैध परिवहन एवं संग्रहण पर लगातार कार्यवाही हो तथा वास्तविक कृषकों से ही धान खरीदी की जाये। उपार्जन केन्द्रों में कृषकों के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं हो ताकि वे सुगमता से धान का विक्रय कर पाये।
 
कलेक्टर श्री एक्का के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामानुजगंज के मार्गदर्शन में तहसीलदार रामानुजगंज श्री विष्णु गुप्ता के द्वारा ग्राम विजयनगर के निवासी अली मोहम्मद एवं शमीम के द्वारा अवैध रूप से भण्डारित लगभग 265 बोरी धान जब्त किया गया है। जांच में पाया गया कि अली मोहम्मद के द्वारा 65 बोरी धान अवैध रूप से दूसरे राज्य से लाकर अपने घर में भण्डारित किया गया था। इसी प्रकार शमीम के द्वारा भी 200 बोरी अवैध धान दूसरे राज्य लाकर व कोचियों से खरीदकर अपने घर में भण्डारित किया गया था।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook