विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित शिविरों में 12516 लोग हुए शामिल
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
1697 लोगों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण, वितरित की गई दवाई
जनसामान्य को योजनाओं की दी गई जानकारी, लाभ हेतु लोगों को किया गया प्रेरित
जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित 42 हितग्राहियों ने साझा किया उपलब्धि व अनुभव
बलरामपुर : केंद्र सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू की गई ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का सफर जिले में निरंतर जारी है। 16 दिसंबर को जिले के तीन विकासखण्ड के ग्राम पंचायत आरागाही, रजखेता व शंकरगढ़ से विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरूआत की गई थी। यह यात्रा अब तक 21 ग्राम पंचायतों का सफर पूरा कर चुकी है। इसे लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। संकल्प यात्रा रथ के ग्राम पंचायतों में आगमन पर ग्रामीणों द्वारा पारंपरिक नृत्य एवं रीति-रिवाजों के साथ भव्य स्वागत किया जा रहा है। इसके साथ ही ग्राम पंचायतों में लोगों को केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जागरूकता तथा पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने हेतु शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है।
Leave A Comment