ब्रेकिंग न्यूज़

कलेक्टर श्री रिमिजियस एक्का ने तातापानी महोत्सव के सफल आयोजन हेतु अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

बलरामपुर : तातापानी महोत्सव मकर संक्रांति पर्व 2024 के सफल आयोजन हेतु कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रेना जमील को नोडल अधिकारी तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर श्री करूण डहरिया व रामानुजगंज श्री गौतम सिंह को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है, साथ ही उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु अधिकारियों को कार्य एवं दायित्व सौंपा है।
 
कलेक्टर श्री एक्का ने पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह को सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था, यातायात एवं पार्किंग एवं मेला स्थल पर कन्ट्रोल रूम की स्थापना, वनमण्डलाधिकारी श्री विवेकानन्द झा को बैरिकेटिंग, अलाव, प्रतीक चिन्ह, तातापानी विश्राम गृह में व्ही.आई.पी.व्यवस्था एवं अन्य आवश्यकताओं हेतु बांस-बल्ली उपलब्ध कराना, इसी प्रकार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रेना जमील, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर श्री करूण डहरिया व रामानुजगंज श्री गौतम सिंह को सम्पूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम की व्यवस्था जिनमें कलाकारों के आने-जाने एवं उनके ठहरने की व्यवस्था, विभागीय स्टॉलों का आबंटन, अपर कलेक्टर श्री भागवत जायसवाल, डी.एम.सी. श्री रामप्रकाश जायसवाल, सहायक परियोजना अधिकारी आर.एम.एस.ए. श्री मनोहर लाल जायसवाल को बैठक व्यवस्था अनुसार व्ही.आई.पी. पास, आमंत्रण पत्र मुद्रण एवं वितरण,
 
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रेना जमील, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती रूचि शर्मा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्री राकेश सोनी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री व्ही.के. राय, सहायक संचालक शिक्षा श्रीमती आशा रानी टोप्पो, जिला परिवहन अधिकारी श्री एस.एल. लकड़ा व बलरामपुर महाविद्यालय के प्राचार्य श्री एन.के.देवांगन को छात्र-छात्राओं के सम्पूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन की व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रतियोगिता के परिणाम हेतु जज पैनल एवं पुरस्कार व्यवस्था, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री एस.के.गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बलरामपुर श्री अनिल तिवारी, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग श्री एस.के.चौरसिया व उप अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री अजय कुर्रें, अनुविभागीय अधिकारी विद्युत यांत्रिकी श्रीमती रिता रेन शाक्य को मेला स्थल का समतलीकरण, सुधार कार्य, बैरिकेटिंग,
 
मंच निर्माण, टेंट-पण्डाल, साउण्ड सिस्टम की व्यवस्था एवं शासकीय स्टॉल का निर्माण, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर श्री करूण डहरिया, प्रभारी तहसीलदार बलरामपुर सुश्री रौशनी तिर्की, अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा रामानुजगंज श्री पाल खलखो, हल्का पटवारी ग्राम तातापानी में दुकानों हेतु स्थल चिन्हांकन, आबंटन, शुल्क निर्धारण व पार्किंग व्यवस्था, सहायक संचालक उद्यान श्री पतराम सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बलरामपुर श्री अनिल कुमार तिवारी को मंदिर परिसर की साज-सज्जा, सत्कार हेतु फूल-माला की व्यवस्था, जिला खाद्य अधिकारी श्री शिवेन्द्र कामठे, सचिव कृषि उपज मंडी समिति रामानुजगंज श्री विरेन्द्र ठाकुर, जिला विपणन अधिकारी श्री राजपति पाण्डेय, डी.एम. नॉन श्री आर.एन.सिंह, सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं, नोडल अधिकारी डिसीसीबी श्री शंकर भगत को भोजन व्यवस्था, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री आदित्य प्रताप,
 
मुख्य नगर पालिका अधिकारी बलरामपुर श्री सुमित गुप्ता, रामानुजगंज श्री निलेस केरकेट्टा, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन श्री राजेश जैन, सरपंच-सचिव तातापानी को मेला स्थल पर स्वच्छ पेयजल एवं स्वच्छता व्यवस्था, समस्त अधिकारी-कर्मचारियों हेतु परिचय पत्र मुद्रण की व्यवस्था, कार्यपालन अभियंता सीएसईबी श्री एस.के. सोनी, सहायक संचालक क्रेडा श्री सुमन किण्डों, अनुविभागीय अधिकारी विद्युत यांत्रिकी श्रीमती रीता रेन शाक्य को तातापानी मेला स्थल पर विद्युत एवं जनरेटर की व्यवस्था, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रेमचन्द्र बैनर्जी, सिविल सर्जन डॉ. रामेश्वर शर्मा, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. एच.एस.मिश्रा को चिकित्सा व्यवस्था, जिला सेनानी नगर सेना व मुख्य नगर पालिका अधिकारी रामानुजगंज को अग्नि शमन की व्यवस्था,
 
कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग श्री वेद प्रकाश पाण्डेय, सहायक अभियंता पीएमजीएसवाई श्री सच्चीदानन्द कांत व जिला आबकारी अधिकारी श्री सुनिल सुर्यवंशी को लाईजनिंग हेतु सम्पूर्ण व्यवस्था, सहायक सूचना अधिकारी जनसम्पर्क सुश्री देविका मरावी, जिला समन्वय श्री विवेकान्द मिश्रा को प्रचार-प्रसार, डिप्टी कलेक्टर श्री शशि चौधरी व सहायक प्रोग्रामर श्री आशिष द्विवेदी को मंच संचालन एवं अतिथियों की बैठक व्यवस्था, डीआईओ श्री सौरभ कुमार, जेटीओ श्री मदन कुमार, ई-डीएम चिप्स श्री देवेश्वर कश्यप को सम्पूर्ण नेटवर्किंग व्यवस्था तथा व्हीआईपी पास हेतु होलोग्राम डिजाईन, कार्यपालन अभियंता पीएमजीएसवाई श्री झीलन कुर्रे, व समयलाल कैवर्त्य को वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी, सहायक संचालक उद्यान श्री पतराम सिंह, जिला रोजगार अधिकारी श्री दिवाकर लाल टांडिया व श्रम पदाधिकारी श्री भूपेन्द्र नायक को हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत दी जाने वाली सामग्रियों के वितरण की समुचित व्यवस्था तथा जिला कोषालय अधिकारी श्री संतोष सिंह व सहायक जिला कोषालय अधिकारी श्री प्रदीप कुमार साय को लेखा संधारण एवं आय-व्यय कार्य का दायित्व सौंपा गया है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook