ब्रेकिंग न्यूज़

 जिले के 57 ग्राम पंचायतों में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

शिविर में 45281 लोग हुए शामिल
 
5533 लोगों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
 
शिविर में हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं से किया जा रहा है लाभान्वित
 
बलरामपुर : केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और पात्रता रखने वाले सभी हितग्राहियों को लाभान्वित के उद्देश्य से शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत अब तक जिले के विकासखण्ड रामचन्द्रपुर, वाड्रनगर एवं शंकरगढ़ के कुल 57 ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ पहुंच चुकी है। आज विकासखण्ड रामचद्रपुर के ग्राम पंचायत झारा, कुशफर, विकासखण्ड वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत शारदापुर-ई, भगवानपुर तथा विकासखण्ड शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत विनायकपुर एवं अमेरा में शिविर आयोजित किया गया। इन शिविरों में कुल 45 हजार 281 लोग शामिल हुए।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook