महासमुंद : पिथौरा विकासखंड में 486 क्वारेंटाईन सेंटर बनाए गए
क्वारेंटाईन अवधि मंे रह रहे प्रवासी मजदूरों को स्वास्थ्य नियमों का पालन करने के लिए शपथ पत्र भराया गया घर जाने पर उन्हें स्वास्थ्य मानकों का पालन करने की हिदायत दी गई
पिथौरा अनुविभाग में अभी तक कोई भी नोवेल कोरोना वायरस के पाॅजिटिव प्रकरण नहीं
महासमुंद 18 मई : कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण एवं बचाव के रोकथाम के लिए बाहर से आए नागरिक, प्रवासी श्रमिकों सहित अन्य लोगों के लिए आइसोलेशन सेंटर बनाने के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री सुनील कुमार जैन ने सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को निर्देश दिए हैं। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पिथौरा श्री बी.एस. मरकाम ने बताया कि पिथौरा विकासखंड में 126 ग्राम पंचायतें है। इन ग्राम पंचायतों के अंतर्गत कुल 486 क्वारेंटाईन सेंटर बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान स्थिति में 110 क्वारेंटाईन संेटर में 02 हजार 228 प्रवासी मजदूर आ चुके हैं। जिनमें से 02 हजार 94 प्रवासी मजदूर क्वारेंटाईन अवधि में संेटर में रूके हुए हैं तथा 134 प्रवासी मजदूर क्वारेंटाईन अवधि पूर्ण करने पर तथा उनका अंतिम स्वास्थ्य परीक्षण होने के उपरांत अपने-अपने घरों में जा चुके है। क्वारेंटाईन अवधि मंे रह रहे प्रवासी मजदूरों को स्वास्थ्य नियमों का पालन करने के लिए शपथ पत्र भराया गया हैं तथा घर जाने पर भी उन्हें स्वास्थ्य मानकों का पालन करने की हिदायत दी जा रही हैं। पिथौरा अनुविभाग में अभी तक कोई भी नोवेल कोरोना वायरस के पाॅजिटिव प्रकरण नहीं पाया गया हैं।
सभी नागरिकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करने की भी हिदायत दी जा रही है। इसके अलावा सभी लोगों को माॅस्क लगाना अनिवार्य किया गया हैंै। बिना माॅस्क वालों पर चालानी कार्रवाई भी की जा रही हैं। क्वारेंटाईन संेटरों के निरीक्षण के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई हैं। जो लगातार क्वारेंटाईन संेटर का निरीक्षण करते हुए प्रवासी श्रमिकों को आवश्यक जानकारी भी दी जाती हैं। अभी तक किसी भी प्रवासी मजदूरों का स्वास्थ्य गंभीर किस्म का नहीं पाया गया हैं। पिथौरा अनुविभाग के अंतर्गत 04 स्टेट बाॅर्डर बनाए गए हैं, इनमें लारीपुर, ढोढरकसा, नदी चरौदा एवं लिलेसर शामिल हैं। यहां पुलिस बल के अलावा राजपत्रित अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जो प्रवासी मजदूरों की जाॅच एवं प्रविष्टि कराते हैं।
Leave A Comment