जशपुरनगर : कलेक्टर श्री क्षीरसागर के मार्गदर्शन में विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को सामाजिक वानिकी का होगा शुभारंभ
खाली जमीनों में लोगों की आवश्यकता वाले पौधरोपण की हो रही तैयारी
जिले सामाजिक वानिकी को बढ़ावा देने का प्रयास
जशपुरनगर 19 मई : विश्व पर्यावरण दिवस आगामी 5 जून को जिलेभर में जन सहभागिता से वृक्षारोपण करने की तैयारी है और यह वृक्षारोपण इस पर्यावरण दिवस पर दूसरे स्वरूप में होगा जिसमें हमारा प्रयास होगा की आम लोगों की जंगलों पर निर्भरता कम हो सामुदायिक रूप से वृक्षारोपण कर जंगलों को बचाने जिला प्रशासन ने सार्थक प्रयास करने की योजना बनाई है।
कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने बताया कि आगामी 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जशपुर जिले में सामाजिक वानिकी के आधार पर खाली जमीनों में वृक्षारोपण की तैयारी की जा रही है जिसमें वन विभाग, पंचायत विभाग आम नागरिक, जनप्रतिनिधियों के माध्यम से वनों को सुरक्षित रखने का संकल्प लिया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में जंगलों पर लोगों की निर्भरता कम करने का दिशा में कार्य किया जा रहा है। इसका शुभारंभ 5 जून को किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि हम सबके जीवन में सामाजिक वानिकी का बहुत ही ज्यादा महत्व है। जशपुर जिला खूबसूरत जंगलों से आच्छादित है। हम सबको अपने अपने स्तर पर वृक्षारोपण करना है जंगल बचाना है साथ ही जल संरक्षण एवं संर्वधन की दिशा में भी कार्य करना होगा।
कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने कहा कि हमारी आवश्यकता जंगलों पर आधारित है यदि वह हमारे खेतों में मिल जाए तो जंगलों पर दबाव कम होगा। विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधे हैं जैसे सेंधवार ,फुटकल ,बड़ ,पीपल ,बकाइन, गंभार, बेर, करंज ,शीशम, जामुन, आम, सेमल, कटहल इससे सभी किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। हम एक अभियान के रूप में लेकर के नागरिकों ,किसानों, जनप्रतिनिधियों और जिले के अधिकारियों के सहयोग से सफल बनाएंगे।
Leave A Comment