ब्रेकिंग न्यूज़

 दुर्ग : नाली टूटी है मरम्मत करायें व निकासी के लिए नया नाली बनवायें-महापौर

विधायक और महापौर ने फोकटपारा क्षेत्र मंे भ्रमण के दौरान दिय निर्देश

दुर्ग 19 मई : विधायक श्री अरुण वोरा जी के साथ आज महापौर श्री धीरज बाकलीवाल ने गुरुघासीदास वार्ड के फोकट पारा में साफ-सफाई का निरीक्षण कर कसारीडीह तालाब की स्थिति का जायजा लिया। विधायक ने थगड़ाबांध का निरीक्षण कर बांध को तांदुला जलाशय से भरने नहर केनाल की सफाई कराने अधिकारियों को निर्देश दिये। इस दौरान सहा0 अभियंता जितेन्द्र समैया, उपअभियंता राजकिशोर पालिया एवं पार्षद प्रकाश जाशी एवं पूर्व पार्षद राजेश शर्मा व अन्य उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि थगड़ाबांध शहर की जीवनदायिनी है। थगड़ा बांध मंे पानी भरने से पद्मनाभपुर, विद्युत नगर, बोरसी आस-पास के कालोनी और नगर के निवासियों का बोर रिचार्ज हो जाता है। उन्हें पर्याप्त मात्रा में पानी मिलने लगता है। विधायक व महापौर ने थगड़ाबांध को भरने वाले नहर केनाल की अच्छी तरह से सफाई कराने निर्देश दिये। उन्होने कसारीडीह तालाब का निरीक्षण कर कहा अभी वर्तमान में तालाब को बोर पम्प से ही भरा जावे। परन्तु आगामी वर्ष नहर केनाल से कसारीडीह तालाब को भरने तालाब तक पानी भरने रास्ता बनायें, नहर केनाल की सफाई कराये इसका प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने अधिकारियों को निर्देश दिये। भ्रमण के दौरान विधायक एवं महापौर ने फोकटपारा पहुॅचकर वहाॅ की साफ-सफाई का जायजा लिया। बस्ती के अन्दर की नालियाॅ टूटी हुई मिली। महापौर ने अधिकारियों से पूछा नालियाॅ टूटी क्यों हैं, इसका जल्द मरम्मत कर पानी निकासी की व्यवस्था सुदृढ़ करें, इसके साथ ही आवश्यक हो तो नया नाली निर्माण का प्रस्ताव स्वीकृत कराकर यहाॅ पानी निकासी के लिए नया नाली का निर्माण किया जावे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook