ब्रेकिंग न्यूज़

 दुर्ग : मच्छर उन्मूलन के तहत निरंतर हो रहा फाॅगिंग कार्य
दुर्ग 19 मई : निगम भिलाई के स्वच्छता कर्मचारी वार्ड क्षेत्रों के सकरी गली मोहल्लों में हैंड स्प्रे से फाॅगिंग कार्य में जुटे हुए हैं तथा बड़े क्षेत्रों में व्हीकल माउंटेन से फागिंग कर रहे हैं ताकि मच्छरों का उन्मूलन किया जा सके। डेंगू बीमारी से बचाव हेतु मच्छरों के प्रकोप के रोकथाम करने सभी वार्डों में लगातार फाॅगिंग कार्य जारी है। निगम क्षेत्र के नालियों व जलजमाव वाले स्थानों में मलेरिया आॅयल व जला आॅयल का छिड़काव किया जा रहा है तथा निगम की टीम एवं मितानीनें घरों में जाकर सर्वे करते हुए खांसी व बुखार से पीड़ित मरीजों को तत्काल चिकित्सकीय परामर्श लेने की सलाह दे रही है। मच्छरों का खात्मा करने के लिए निगम प्रशासन प्रतिदिन शाम को हैन्ड स्प्रे व व्हीकल माउंटेन वाहन के माध्यम से धुआं छोड़कर फाॅगिंग करा रही है। 

डेंगू मच्छर के लार्वा को नष्ट करने के लिए टेमीफास् का वितरण किया जा रहा है। टीम वार्डों में घर घर जाकर गमले, टायर व घर में रखे अनुपयोगी पात्रों में जमा पानी का निरीक्षण कर रहे हैं। साथ ही डेंगू जैसी बीमारी से बचाव के लिए जागरूकता हेतु पाॅम्प्लेट वितरण भी किया जा रहा है। निगम की टीम ने वार्ड 21 विजयनगर राजेश क्लीनिक के पीछे, जितेन टेंट हाउस, हिना किराना स्टोर, दो दर्शन मंदिर के पास, देवांगन मोहल्ला, पंप हाउस के पास, चंदेल के घर के पास, मिनीमाता भवन, पितांबर साइकिल स्टोर के पास, ज्योति वर्मा के घर के पास कबीर भवन लाइन में, वार्ड 25 संतोषी पारा जनजागरण  दुर्गा मंच लाइन, डॉ श्रीवास्तव गली, नरेश लहरे गली, साईं मंदिर लाइन मे, वार्ड क्रमांक 28 शंकर नगर बर्फ फैक्ट्री लाइन दुर्गा मंच, क्रांति चैक, उदय स्कूल लाइन, लक्ष्मण नगर, छठ तलाब लाइन, निकों कंपनी, भैंस खटाल लाइन, सहित विभिन्न क्षेत्रों में स्वच्छता कर्मचारियों ने फाॅगिंग कार्य किया।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook