ब्रेकिंग न्यूज़

 दुर्ग : तालाबों में हो रहा है जलभराव, आमजन को ग्रीष्म ऋतु में निस्तारी में होगी सहूलियत
दुर्ग 19 मई : भिलाई निगम क्षेत्र में ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए तालाबों की सफाई कराकर जलभराव किया जा रहा है। तालाबों में जलभराव होने से आसपास के लोग निस्तारी कर पाएंगे तथा समीप के क्षेत्रों के हैंड पंप, नलकूप, कुआं, बोरवेल आदि का जलस्तर बढ़ेगा। तालाब में निस्तारी की समस्या न हो इसलिए जलभराव किया जा रहा है निगम क्षेत्र के तालाबों से झिल्ली, पन्नी व कचरे की सफाई भी कराई जा रही है। तालाबों में जलभराव पश्चात जल शुद्धिकरण के लिए व्यवस्था की गई है। ग्रीष्म ऋतु में पानी की अधिक खपत तथा नलकूप व बोर मे पानी की कमी हो जाने के बाद लोग तालाबों में निस्तारी करते है। ऐसे लोगों के लिए निस्तारी की व्यवस्था को बेहतर बनाने निगम प्रशासन तालाबों में जलभराव का कार्य कर रही है। स्वच्छता अधिकारियों ने बताया कि निगम क्षेत्र के तालाबों में फैली गंदगी, झिल्ली पन्नी व अन्य कचरे तथा कीचड़ को निकालने के साथ ही आवागमन के लिए तालाब के आस-पास सफाई भी किया जा रहा है। 

गंदा पानी तालाब में ना जाएं इसलिए नाली के मुहाने पर जाली लगाई जा रही है ! वार्ड 28 के दर्री तालाब, वार्ड 21 श्यामनगर, वार्ड 27 के घासीदास नगर तालाब में और अधिक जलभराव के लिए गहरीकरण का कार्य किया गया है। जोन कं. 01 के वार्ड 01 में जुनवानी तालाब, आलाबंद तालाब, वार्ड 02 के स्मृति नगर तालाब, वार्ड 03 के भेलवा तालाब, जोन कं. 02 में वार्ड 27 घासीदास नगर तालाब, वार्ड 16 के नकटा तालाब, ढौर तालाब व कुरूद के शीतला तालाब, जोन कं. 04 के सूर्यकूंड तालाब में सफाई पश्चात जलभराव किया जा रहा है ताकि क्षेत्र के आम नागरिक ग्रीष्म ऋतु में तालाब में निस्तारी कर सके।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook