स्थाई लोक अदालत में सदस्यों की नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
20 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन
बलरामपुर : राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री आनंद प्रकाश वारियाल ने जानकारी दी है कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुख्यालय जगदलपुर, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग एवं अम्बिकापुर में स्थापित स्थाई लोक अदालत में सदस्यों की नियुक्ति के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। रिक्त पदों की पूर्ति हेतु अर्हता प्राप्त व्यक्तियों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र 20 मार्च 2024 तक रजिस्टर्ड डाक अथवा राज्य विधिक प्राधिकरण सेवा कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर जमा कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के वेबसाइट का अवलोकन तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर या संबंधित जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों से प्राप्त किया जा सकता है।
Leave A Comment