कोरबा : सहायक गे्रड-3 के रिक्त पदो ंके लिए दावा आपत्ति 29 मई तक आमंत्रित
कोरबा 20 मई : जिला प्रशासन कोरबा द्वारा कोरबा जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग (पहाड़ी कोरवा एवं बिरहोर) के योग्य अभ्यर्थियों से सहायक गे्रड-3 के रिक्त दो पदो ंके लिए आवेदन 20 दिसंबर 2019 तक आमंत्रित किया गया था। उक्त पदो ंके लिए प्राप्त आवेदनों पर पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों की पदवार सूची तैयार कर कलेक्टोरेट कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा कर दिया गया है। उक्त सूची को कोरबा जिले के वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट कोरबा डाट जीओव्ही डाट इन में सर्व संबंधितों के अवलोकन के लिए अपलोड किया गया है। अभ्यर्थी पात्र-अपात्र सूची पर लिखित में दावा आपत्ति आवश्यक दस्तावेज के साथ 29 मई 2020 शाम पांच बजे तक जिला कार्यालय कलेक्टोरेट कोरबा के कक्ष क्रमांक 30 में प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात प्राप्त दावा आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा।
Leave A Comment