ब्रेकिंग न्यूज़

लखपति पहल अंतर्गत् व्यक्तिगत एवं समूह की महिलाओं को दिया गया मछुआ प्रशिक्षण

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

जशपुर : जनपद पंचायत जशपुर के सभा कक्ष में विगत दिवस लखपति पहल अंतर्गत् व्यक्तिगत एवं समूह की महिलाओं को एक दिवसीय मछुआ प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में पहले से मछली पालन करने वालों के साथ-साथ पहली बार मछली पालन प्रारंभ करने वाले महिलाएं भी उपस्थित थे। प्रशिक्षण में मत्स्य विभाग के सहायक संचालक श्री जे.के.पैकरा के निर्देशानुसार महिलाओं को विभाग में संचालित योजना, पालने योग्य मछली, मत्स्य पालन हेतु तालाब की तैयारी, मैन्युरिंग, सीड स्टॉकिंग के साथ-साथ मछलियों से बनने वाले व्यंजनों के बारे में भी जानकारी दी गई।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook