त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : ग्राम पंचायत पण्ड्रापाठ के वार्ड 17 का मतपत्र त्रुटिपूर्ण होने की खबर भ्रामक, बिना किसी व्यवधान के संपन्न हुआ मतदान
TNIS
जशपुरनगर : जशपुर जिले के बगीचा जनपद की ग्राम पंचायत पण्ड्रापाठ के वार्ड क्रमांक 17 के पंच पद का मतपत्र त्रुटिपूर्ण होने की खबर पूरी तरह से भ्रामक है। जनपद पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री विनोद सिंह ने बताया कि उक्त ग्राम पंचायत के वार्ड क्रमांक 17 के प्रत्याशी द्वारा जानबूझकर मतपत्र के त्रुटिपूर्ण होने की अफवाह फैलाते हुए मतदान की प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास किया गया। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतपत्र में प्रत्याशियों के नाम अल्फाबेटिकल क्रम में रखे जाते हैं।
सीईओ श्री विनोद सिंह ने बताया कि चुनाव चिन्ह आबंटन के दौरान अल्फाबेटिकल क्रम में त्रुटि होने के कारण पंच पद के एक प्रत्याशी के नाम के क्रम एवं चुनाव चिन्ह में त्रुटि हुई थी। जिसे जांच पड़ताल के दौरान उसी दिन सुधार कर संबंधित प्रत्याशी के नाम के क्रम और चुनाव चिन्ह की सूचना उसे पंचायत सचिव द्वारा विधिवत लिखित में दी गई, जिसकी पावती भी ली गई है। पावती पंचायत सचिव के पास उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत पण्ड्रापाठ के वार्ड क्र 17 के पंच पद का मतपत्र सही मुद्रित हुआ है। वहां चुनाव रूकने की खबर का भी उन्होंने खंडन किया है। श्री सिंह ने बताया कि पण्ड्रापाठ में बिना किसी व्यवधान के त्रिस्तरीय पंचायत पदाधिकारियों के निर्वाचन के लिए मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई है।
Leave A Comment