ब्रेकिंग न्यूज़

राज्य शासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर होंगे विभिन्न कार्यक्रम - कलेक्टर

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

आचार संहिता लगने के पहले नए कार्यों को करें स्वीकृत और प्रगतिरत कार्यों को शीघ्रता से करें पूर्ण - कलेक्टर
 
मुख्यमंत्री के प्रस्तावित नवागढ़ कार्यक्रम हेतु सभी आवश्यक तैयारियाँ सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
 
बेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री रणबीर शर्मा ने आज कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में सभी जिला अधिकारियों कि साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। बैठक लेकर कलेक्टर ने विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रगति का जायजा लेकर समय पर कार्यों की पूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने राज्य शासन के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शासन द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुरूप 09 दिसम्बर से 20 दिसम्बर 2024 तक विविध कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी विभागों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों से संबंधित सम्मेलन, सम्मान समारोह और विविध आयोजन के लिए कार्ययोजना बनाने के लिए कहा है। इसके लिए उन्होंने जन जागरूकता अभियान जैसे विभिन्न सरकारी योजनाओं, जैसे कि स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, कृषि, और रोजगार से संबंधित जानकारी का प्रचार-प्रसार।

लोक कल्याण शिविर के माध्यम से लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए विशेष आयोजन, जिसमें स्वास्थ्य परीक्षण, भूमि-पट्टा वितरण आदि कार्यक्रम का आयोजन करने, राज्य की सांस्कृतिक धरोहर और विकास को प्रदर्शित करने वाले कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले मे चल रहे धान खरीदी के संबंध मे जानकारी लेते हुए कहा कि धान खरीदी किसी भी स्थिति में रुकना नहीं चाहिए। इस दौरान उन्होंने धान उठाव की समीक्षा करते हुए उन्होंने समय सीमा के भीतर संग्रहित धान का उठाव तेज करने के निर्देश दिए हैं। मार्कफेड और नान के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि उठाव नियमित तौर से होता रहे। उन्होंने जिले के सभी धान उपार्जन केंद्रों में बारदाना, किसानों के लिए छाया, पेयजल सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने 21 दिसंबर 2024 को मुख्यमंत्री के प्रस्तावित नवागढ़ आगमन कार्यक्रम के लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ और व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा, यातायात, और अन्य महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देने के लिए अधिकारियों से कहा, ताकि मुख्यमंत्री के दौरे को सफलतापूर्वक सम्पन्न किया जा सके। इसके लिए कलेक्टर ने सभी जिला अधिकारियों को अलग-अलग दायित्व सौंपे हैं। उन्होंने प्रत्येक अधिकारी को उनके कार्यक्षेत्र के अनुसार जिम्मेदारियाँ दी हैं, जैसे कि सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाएँ, और कार्यक्रम स्थल की सजावट एवं साफ-सफाई। यह सुनिश्चित किया गया है कि कार्यक्रम के दौरान सभी व्यवस्थाएँ सुचारू रूप से संचालित हों और कोई कमी न रहे। 

इसके पश्चात, कलेक्टर ने स्वामी विवेकानंद स्टेडियम, कंतेली में 13 तारीख को आयोजित होने वाले युवा उत्सव की तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा, प्रतिभागियों की संख्या, सांस्कृतिक कार्यक्रम, और सुरक्षा व्यवस्थाओं पर चर्चा की। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि पांच दिवसीय युवा उत्सव में कोई कमी न हो और सभी इंतजाम समय पर पूरे किए जाएँ, ताकि यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो सके। कलेक्टर ने आगामी पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव के लिए किए जा रहे तैयारियों की जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी से ली। कलेक्टर ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी को आगामी निर्वाचन कार्य के लिए रिटर्निंग ऑफिसर की नियुक्ति, सेक्टर ऑफिसर की नियुक्ति, रूट चार्ट, स्ट्रांग रूम एवं मतगणना कक्ष की स्थापना, मतदान केंद्रों की सुव्यस्थित स्थापना, मतदान दलों तथा सेक्टर ऑफिसर सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के लिए वाहन आदि की जानकारी संकलित कर निर्धारित समय पर सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने कहा कि नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए इस माह में आचार संहिता लागू होने की संभावना है। इसे देखते हुए नए कार्यों को शीघ्रता से स्वीकृत करने एवं निर्माण कार्य त्वरित प्रारंभ करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके अलावा लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं अन्य निर्माण विभागों के सड़क, पुल-पुलिया एवं भवन निर्माण के लंबित कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक मे कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जनदर्शन मे आवेदनो के निराकरण कि स्थिति कि जानकारी ली और त्वरित कार्यवाही करते हुये शत प्रतिशत कार्य करने को कहा। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए अधिकारियों से पूछा कि अब तक कितने आवास स्वीकृत किए गए हैं और कितने बन चुके हैं। उन्होंने यह भी जानकारी ली कि इस योजना के तहत अब तक कितनी राशि प्राप्त हुई है और किस-किस लाभार्थी को वितरित की गई है।

कलेक्टर ने सुनिश्चित किया कि योजना के तहत आवास निर्माण कार्य समय पर पूरा हो और लाभार्थियों को समय पर धनराशि प्राप्त हो। इसके अलावा किसान सम्मान निधि, ई-केवायसी, आधार सीडिंग, लैंड सीडिंग की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए है। राशनकार्डधारी सदस्यों के ई-केवाईसी की अद्यतन स्थिति, पीडीएस बारदाना संकलन आदि की जानकारी लेते हुवे आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में कलेक्टर द्वारा लोक सेवा गारंटी के लंबित प्रकरणों का तेजी से निराकरण करने के निर्देश दिए गए है।
 
समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने ई-श्रम पोर्टल में श्रमिकों की एंट्री, पेंशन प्रकरण, जल जीवन मिशन के कार्य आदि की भी जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए। मत्स्य पालन विभाग, पशु चिकित्सा विभाग सहित अन्य विभागों के कार्यों की विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। इस अवसर पर सी.ई.ओ. जिला पंचायत श्री टेकचंद अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर अंकिता गर्ग, सर्व एसडीएम सहित विभिन्न विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook