ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा जिले में अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर प्रशासन का सख्त रुख, छह दिन की कार्रवाई में दर्ज हुए कई मामले

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बेमेतरा : जिले में अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर नियंत्रण हेतु प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। 4 दिसंबर से 9 दिसंबर तक खान एवं खनिज विकास अधिनियम के तहत विशेष अभियान चलाकर कई कार्रवाई की गई। इस अभियान के दौरान अवैध परिवहन के कुल 4 प्रकरण दर्ज किए गए, जिनमें से 2 मामलों में त्वरित कार्यवाही करते हुए 67,200 रुपये का अर्थदंड वसूल किया गया। शेष 2 प्रकरणों की जांच और कार्रवाई प्रक्रिया में है।
 
इसके अतिरिक्त, अवैध उत्खनन के भी 2 मामले दर्ज किए गए, जिनमें प्रशासन ने 70,000 रुपये का अर्थदंड वसूल कर कड़ी चेतावनी दी है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध खनन गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस अभियान में राजस्व विभाग, खनिज विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई।
 
अधिकारियों ने कहा कि इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि जिले के प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण किया जा सके और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके। जिला कलेक्टर ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे अवैध खनन या परिवहन से संबंधित किसी भी जानकारी को तुरंत प्रशासन को सूचित करें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook