कोरबा : एकलव्य विद्यालय में छठवी में प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र का वितरण
कोरबा 03 जून : एकलव्यआदर्श आवासीय विद्यालय छुरीकला एवं पाली के कक्षा छठवी में भर्ती हेतु प्रवेश के लिए चयन परीक्षा एकलव्य आवासीय विद्यालय छुरीकला में 11 जून को आयोजित होगी। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि कि परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारियों से प्राप्त आवेदन पत्रों में पात्र पाए गये आवेदकों को प्रवेश पत्र जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि पात्र आवेदक अपना प्रवेश पत्र अपने क्षेत्र से संबंधित विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। प्रवेश पत्र प्राप्त नहीं होने की स्थिति में प्रवेश पत्र की द्वितीय प्रति परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र से प्राप्त किया जा सकता है। इसके लिए अभ्यर्थी को स्वयं का दो पासपोर्ट साइज फोटो प्रस्तुत करना होगा।
Leave A Comment