जिला चिकित्सालय में 26 महिलाओ का हुआ सफल नसबंदी ऑपरेशन
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
परिवार नियोजन,जनसंख्या स्थिरीकरण तहत 26 हितग्राहियों का हुआ सफल महिला नसबंदी आपरेशन
बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देशानुसार नसबंदी ऑपरेशन के लिए सीएमएचओ डॉ यशवंत कुमार ध्रुव के दिशानिर्देश और अस्पताल प्रमुख सलाहकार डॉ स्वाति यदु के मार्गदर्शन पर महिला नसबंदी आपरेशन कराया जा रहा है, इस नसबंदी ऑपरेशन में डॉ विनीता ध्रुव एवं डॉ नेहा साहू के द्वारा 26 महिला हितग्राहियों का सफल नसबंदी ऑपरेशन किया गया। इस महिला नसबंदी ऑपरेशन के सफल आयोजन में जिला अस्पताल स्टाफ का विशेष सहयोग रहा ।जिला चिकित्सालय बेमेतरा में 26 हितग्राहियों का सफल महिला नसबंदी ऑपरेशन डॉ विनीता ध्रुव एवं डॉ नेहा साहू द्वारा संपन्न किया गया | माता एवं शिशु के स्वास्थ्य के लिए जरूरी है परिवार नियोजन
परिवार नियोजन के स्थाई साधन महिला नसबंदी एवं पुरूष नसबंदी सुरक्षित एवं असरदार उपाय है। जिला बेमेतरा के जिला चिकित्सालय में निर्धारित दिवसो पर सर्जन के माध्यम से महिला नसबंदी की सुविधा प्रदाय की जाती है। विश्व जनसंख्या दिवस पर जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा का आयोजन भी किया जाता है, जिसमें सास-बहू सम्मेलन के माध्यम से परिवार नियोजन को लेकर जुड़ी भ्रांतियो को दूर किया जाता है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक कुमार बसोड एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक लता बंजारे ने जानकारी दी कि जिला चिकित्सालय बेमेतरा में प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार को महिला नसबंदी की सेवा प्रदाय की जाती है। जिला चिकित्सालय दुर्ग से डॉ. विनिता ध्रुव एवं जिला चिकित्सालय बेमेतरा से डॉ. नेहा साहू के माध्यम से निर्धारित दिवसो में नसबंदी की सेवा प्रदाय किया जा रहा है।
शासन के द्वारा महिला नसबंदी में प्रोत्साहन राशि का प्रावधान है, महिला नसबंदी आपरेशन करने पर हितग्राहियों को 2000 रू. एवं पुरूष नसबंदी आपरेशन करने पर हितग्राहियों को 3000 रू. की प्रोत्साहन राशि प्रत्येक हितग्राही को प्रदाय किया जाता है। परिवार नियोजन का उद्देश्य बढ़ती जनसंख्या को रोकने के साथ-साथ माता एवं शिशु के स्वास्थ्य के लिए भी आवश्यक है। मां एवं बच्चे के बेहतर स्वास्थ्य के लिए दो बच्चों के बीच 03 साल का अंतर जरूरी है। जिले के समस्त शासकीय केंद्रों में परिवार नियोजन के अस्थाई साधन जैसे-कापर-टी, छाया गोली, अंतरा इंजेक्शन, माला-एन व निरोध उपलब्ध है एवं मितानिन के माध्यम से घर-घर जाकर भी परिवार नियोजन के अस्थाई साधन जैसे-माला-एन, निरोध का वितरण किया जाता है।
Leave A Comment