ब्रेकिंग न्यूज़

कोरबा : कलेक्टर-एसपी पहुँचे कटघोरा, वार्ड नंबर 10 में लिया जायजा

 


इलाके का सेनिटाईजेसन और घर घर सर्वे करने के दिए निर्देश,कल यहाँ मिली थी एक कोरोना संक्रमित महिला

कोरबा 03 जून : नगर पालिका परिषद कटघोरा के वार्ड क्रमांक 10 में रहने वाली महिला का कोरोना टेस्ट पाजिटिव पाये जाने पर आज कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने अधिकारियों और डाक्टरों सहित कटघोरा के वार्ड क्रमांक 10 की संकरी गलियों में पहुंचकर सभी व्यवस्थाएं और स्थिति का जायजा लिया। वार्ड क्रमांक 10 में रहने वाली महिला का कोरोना टेस्ट पाजिटिव पाये जाने की पुष्टि हुई थी। महिला को कोविड अस्पताल कोरबा में भर्ती करा दिया गया था जहां पर उसका ईलाज जारी है। युवती के परिजनों को भी मौके से हटाकर क्वारेंटाइन सेंटर भेजा गया है। संक्रमित महिला के परिजनों का सेम्पल भी जाँच के लिए भेज दिया गया है। कलेक्टर ने आज पहुंचकर पूरे इलाके का मुआयना किया तथा संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए जरूरी निर्देश दिए। कलेक्टर ने संक्रमित महिला के सम्पर्क में आए लोगों की पहचान कर सभी का कोरोना जाँच कराने के भी निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर श्रीमती कौशल ने महिला के घर की तरफ जाने वाली सभी रास्तों को बेरिकेटिंग कराकर बंद करने के निर्देश दिए। उन्होंने वार्ड क्रमांक 10 तथा आसपास के घरों का सर्वे कराकर सभी लोगों का स्वास्थ्य जांच कराने के निर्देश दिए हैं। उस क्षेत्र के लगभग 55 घरों का सर्वे किया जा चुका है। महिला के आने जाने के रास्तों में पड़ने वाले घरों के लोगों की रेंडम जाँच कराने के भी निर्देश दिए। संक्रमित महिला के सम्पर्क में आए अभी तक लगभग 35 लोगों को चिह्नांकित किया गया है। जिनके सेम्पल लेकर जाँच के लिए भेजने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने संक्रमित महिला के घर के आसपास के सभी लोगों का रेपिड टेस्ट किट से कोरोना जांच कराने के निर्देश दिए हैं।
 
महिला की कोरोना पाजिटिव्ह रिपोर्ट मिलते ही प्रशासन द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए महिला की घर की ओर जाने वाली सभी सड़कों पर बेरिकेटिंग लगाकर आमजनों को उन सड़कों से आवागमन की मनाही की जा रही है। सभी प्रवेश सड़कों पर पुलिस के जवानों का कड़ा पहरा लगा दिया गया है। पूरे इलाके को सेनेटाईज करने के लिए कटघोरा नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा दवाओं का छिड़काव किया गया है। सभी घरों और बाहर के रास्ते को दवा छिड़ककर सेनेटाईज किया गया है। संक्रमित महिला की ट्रेवल हिस्ट्री के साथ-साथ उसके संपर्क में आने वाले लोगों के बारे में आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने वर्तमान परिस्थितियों में कटघोरा वासियों से संयम बरतने और अपने घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है। श्रीमती कौशल ने कहा है कि लोग घबरायें नहीं, जिला प्रशासन कोरोना के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए पूरी तरह तैयार है। अस्पतालों से लेकर सार्वजनिक स्थलों तक ईलाज,सेनेटाईजेशन आदि के लिए सभी व्यवस्थाएं पहले से ही पूरी कर ली गई है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook