कृषक उन्नति योजना कृषक श्री लालजी सिंह राजपूत की उन्नति का सफर
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कृषक श्री लालजी सिंह राजपूत, जो बेमेतरा के लिए ग्राम कोपेडबरी के निवासी हैं, ने खरीफ 2023-24 में अपने 1.50 हेक्टेयर क्षेत्र में धान की खेती की। उनकी मेहनत और सरकारी योजनाओं के सही उपयोग ने उनकी आर्थिक और पारिवारिक स्थिति को उल्लेखनीय रूप से सुधारा।
धान उत्पादन और विक्रय
श्री लालजी ने सेवा सहकारी समिति थान खम्हरिया में समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 21.00 क्विंटल के हिसाब से कुल 77.60 क्विंटल धान का विक्रय किया। इसके बदले उन्हें ₹1,69,400 का भुगतान प्राप्त हुआ।
कृषक उन्नति योजना से अतिरिक्त लाभ
इसके अतिरिक्त, कृषक उन्नति योजना के तहत प्रति क्विंटल ₹917.00 की दर से उन्हें ₹71,159 की राशि प्राप्त हुई। इस प्रकार, श्री लालजी को कुल ₹2,40,560 की आय हुई।
आर्थिक स्थिति में सुधार
प्राप्त राशि का श्री लालजी ने कुशल प्रबंधन किया: उक्त राशि में से इन्होंने अपने खेत में सिंचाई हेंतू बोर खनन कराया गया और अन्य कृषि कार्य हेतू उपयोग किया गया व इन्होने अपने मकान को भी बनवाया इस प्रकार कृषक उन्नत योजना से हुए लाभ का सार्थक उपयोग कर आर्थिक एवं पारिवारिक स्थिति में बहुत सुधार हो रहा है। और यह योजना किसानो के लिये लाभदायक हैं।
योजना का लाभ और प्रेरणा
कृषक उन्नति योजना के तहत मिली आर्थिक सहायता से न केवल श्री लालजी की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई, बल्कि उनके परिवार का जीवन स्तर भी ऊंचा हुआ। यह योजना किसानों के लिए अत्यंत लाभकारी साबित हो रही है। श्री लालजी सिंह की यह सफलता अन्य किसानों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।“मेहनत और योजनाओं का सही उपयोग करें, सफलता आपके कदम चूमेगी।”
Leave A Comment