राज्य निर्वाचन आयोग ने मतगणना केंद्रों पर मीडिया कवरेज के लिए दिशा-निर्देश जारी किए
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के अंतर्गत कल शनिवार 15 फरवरी को होने वाली मतगणना के लिए मीडिया प्रतिनिधियों हेतु दिशा-निर्देश जारी किए हैं। आयोग ने स्पष्ट किया है कि मतगणना स्थल पर मीडिया की सीमित उपस्थिति रहेगी। निर्देशों के अनुसार, मीडिया प्रतिनिधियों को केवल अधिकृत क्षेत्रों में ही कव्हरेज करने की अनुमति होगी। मतगणना कक्ष में प्रवेश करने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर एवं पीठासीन अधिकारी की स्वीकृति आवश्यक होगी। यदि आवश्यक समझा गया तो वे किसी भी मीडियाकर्मी को प्रवेश से रोक सकते हैं। मतगणना स्थल पर वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी की अनुमति होगी, लेकिन इसे रिटर्निंग ऑफिसर की निगरानी में और पर्याप्त दूरी से करना अनिवार्य होगा।किसी भी स्थिति में मतपत्रों की वीडियोग्राफी/फोटोग्राफी नहीं की जा सकेगी।
Leave A Comment