ब्रेकिंग न्यूज़

नगर पालिका और सभी 09 नगरीय निकायों में विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र प्रदान

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बेमेतरा : बेमेतरा जिले के नगरी निकाय चुनावों के परिणामों की घोषणा के बाद जिले के 01 नगर पालिका परिषद् तथा सभी 09 नगरीय निकायों में विजयी प्रत्याशियों को विधिवत रूप से प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। नगर पालिका परिषद सहित सभी नगर पंचायतों में सफलतापूर्वक चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद, बेमेतरा नगरपालिका परिषद सहित नगर पंचायत में अपनी जीत दर्ज  करने वाले उम्मीदवारों को विधिवत प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। *नगर पालिका परिषद बेमेतरा में भाजपा प्रत्याशी विजय सिन्हा ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की।
 
जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर रणबीर शर्मा के नेतृत्व में चुनाव प्रक्रिया को शांति और निष्पक्षता से संपन्न किया गया। सभी 10 नगरीय निकायों के विजयी अध्यक्षों और पार्षदों को प्रमाण पत्र वितरण की प्रक्रिया प्रशासनिक स्तर पर पूरी की गई। रणबीर शर्मा ने सभी विजयी प्रत्याशियों को उनके भविष्य के कार्यों के लिए शुभकामनाएं दीं और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में जनता की महत्वपूर्ण भागीदारी को सराहा। इन चुनावों के परिणामों से बेमेतरा जिले में राजनीति के समीकरण और भविष्य के विकास की दिशा को लेकर उत्सुकता बढ़ी है।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook