ब्रेकिंग न्यूज़

कलेक्टर की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण समिति की बैठक संपन्न

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

लंबित प्रकरणों का जल्द से जल्द करें निराकरण कर पीड़ित व्यक्तियो को राहत एवं सहायता राशि शीघ्र उपलब्ध कराएं : कलेक्टर श्री शर्मा 
 
बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में आज यहां कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम अंतर्गत जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक आयोजित की गई। समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने अत्याचार निवारण अधिनियम अंतर्गत दर्ज एवं लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। साथ ही अत्याचार निवारण अधिनियम अंतर्गत पंजीकृत प्रकरणों को सक्षम अधिकारी द्वारा शीघ्र जांच कर न्यायालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए एवं साथ ही संबंधित पीड़ित व्यक्तियो को राहत एवं पुनर्वास अंतर्गत सहायता राशि शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। 

बैठक में आदिमजाति विकास विभाग के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अनुसूचित जाति के 34 प्रकरण आए थे | जिसमें  27 अनुसूचित जाति से और 7 अनुसूचित जनजाति से थे। 32 प्रकरणों  में भुगतान हो गया है। दो प्रकरण प्रक्रियाधीन है। कलेक्टर शर्मा ने सभी प्रकरणों को जल्द से जल्द से निराकरण का निर्देश दिया। बैठक में आदिम जाति अनुसूचित जाति विकास विभाग के सहायक संचालक श्री अभिषेक जायसवाल द्वारा वर्षवार दर्ज प्रकरण की जानकारी दी गई।
 
इसके तहत स्वीकृत अस्वीकृत प्रकरण की जानकारी, प्राप्त अंतर्जातीय विवाह स्वीकृत/अस्वीकृत प्रकरण की जानकारी एवं दोषियों पर त्वरित कार्यवाही करने के संबंध में अवगत कराया गया। इस दौरान प्राप्त अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के प्रकरणों में पीड़ित हितग्राहियों को दी गई तत्कालीन सहायता राशि की समीक्षा एवं वर्ष 2013 से आज तक दर्ज प्रकरणों की जानकारी, जिसमें पुलिस विवेचना तथा न्यायालय में चालान प्रस्तुतीकरण के साथ ही न्यायालय में लंबित व निर्णित प्रकरणों की व्यापक समीक्षा की गई।

कलेक्टर श्री शर्मा ने बैठक में कहा कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के कल्याण के लिए चलाई जा रही शासन की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराए। अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत दी जाने वाली राहत की भी पीड़ितों तक जानकारी पहुंचाएं जिससे हर पीड़ित को लाभ दिया जा सके। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू,डीडीपी प्रॉसिक्यूटर श्रीमती कंचन जटिल, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू,जिला आबकारी अधिकारी श्री प्रमोद कुमार नेताम,जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री व्योम श्रीवास्तव,समिति सदस्य श्री मूरती राम मांडवी,श्री टी.आर.जनार्दन, शासकीय अभिभाषक श्री शिव गोपाल श्रीवास्तव उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook