पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति वर्ष 2024-25 : संस्था एवं पाठ्यक्रम परिवर्तन हेतु विद्यार्थियों को 28 मई तक आवेदन करने का अवसर
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। वर्ष 2024-25 के पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कॉलेज स्तर) के तहत संस्था परिवर्तन, पाठ्यक्रम परिवर्तन, कोर्स ईयर परिवर्तन अथवा संस्था एवं पाठ्यक्रम दोनों परिवर्तन की सुविधा विभागीय पोर्टल पर उपलब्ध कराई गई है। यह सुविधा केवल उन्हीं विद्यार्थियों को प्राप्त होगी जो भारत सरकार के नियमानुसार पात्रता रखते हैं। छात्रवृत्ति से संबंधित समस्त प्रक्रियाएं — पंजीयन, स्वीकृति एवं भुगतान — विभागीय पोर्टल https://postmatric-scholarship.cg.nic.in/ के माध्यम से की जा रही हैं।विभाग द्वारा इस सुविधा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 मई 2025 निर्धारित की गई है। संबंधित विद्यार्थी अपना आवेदन कार्यालय, सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, बेमेतरा — कलेक्टोरेट कम्पोजिट बिल्डिंग, कक्ष क्रमांक 71 (छात्रवृत्ति शाखा) में 28 मई 2025 तक प्रस्तुत कर सकते हैं।
Leave A Comment