ब्रेकिंग न्यूज़

8 मई को समाधान शिविर नवागढ़ के ग्राम मुरता और साजा के ग्राम पंचायत जेवरा में आयोजित होंगे समाधान शिविर

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

9 मई को बेरला के ग्राम खम्हरिया म.और बेमेतरा के ग्राम उमरिया में आयोजित होंगे।

बेमेतरा : सुशासन तिहार-2025 के अंतर्गत तीसरा चरण समाधान शिविर कल 8 मई-2025 ( गुरुवार ) जनपद पंचायत नवागढ़ के ग्राम मुरता के मिनी स्टेडियम / दशहरा मैदान में आयोजित होगा । इस क्लस्टर में मुरता सहित ग्राम पंचायत कामता, रनबोड़, घोघरा, मानिकपुर, मोतिमपुर, अतरगवां, गाड़ामोर, झाल, गांगपुर, बोरतरा, मोहतरा, हरमुड़ी, भैसामुडा, कौडिया शामिल है । इसी प्रकार 8 मई को ही जनपद पंचायत साजा के ग्राम पंचायत जेवरा, स्कूल भवन में लगेगा । इसमें जेवरा सहित 12 ग्राम पंचायत कोपेडबरी, उमरवानगर, गोपालपुर, टिपनी, बनरांका, नवागांवकला, सौंरी, पतोरा, डंगनिया, खाती, हथमुड़ी को शामिल किया गया है । इन गाँवों के लोगों के सामने समाधान पेटी में दिए गए आवेदनों के निराकरण के संबंध में संबंधित अधिकारी बतायेंगे ।

9 मई शुक्रवार को भी दो समाधान शिविर जनपद पंचायत बेरला के ग्राम खम्हरिया म. ग्राम पंचायत भवन में आयोजित होगा । इसमें खम्हरिया म. सहित 11 ग्राम पंचायत संण्डी, बहिंगा, डंगनिया ब, बहेरघट, सत्धा, सिंधौरी, देवरबीजा, घोटमर्रा, खम्हरिया डी, भेड़नी शामिल किया गया है । वही जनपद पंचायत बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र नवागढ़ के ग्राम उमरिया हाई स्कूल, परिसर में आयोजित होगा । इस शिविर में उमरिया सहित 13 ग्राम पंचायत पचभैया, सुखाताल, करमतरा, लालपुर, कोदवा, सनकपाट, बहरबोड, जांता, बेरा, बेतर, चिल्फी, बंधी को शामिल किया गया है ।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook