ब्रेकिंग न्यूज़

पीएमश्री स्कूलों में समर कैंप आयोजन हेतु महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न, समर कैंप का 13 से 22 मई तक लगेंगे

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बेमेतरा : जिला शिक्षा कार्यालय में आज बुधवार को पीएमश्री स्कूलों में समर कैंप के आयोजन के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. कमल कपूर बंजारे एवं जिला मिशन समन्वयक श्री नरेंद्र कुमार वर्मा द्वारा की गई। बैठक में समर कैंप के आयोजन के विभिन्न बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। यह निर्णय लिया गया कि समर कैंप का आयोजन दिनांक 13 मई से 22 मई 2025 तक प्रतिदिन प्रातः 7:00 बजे से 9:30 बजे तक किया जाएगा। इस आयोजन में समस्त विद्यार्थी, शिक्षकगण, पालकगण एवं विशेष शिक्षकों को सादर आमंत्रित किया जाएगा।

जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. बंजारे ने बताया कि दस दिवसीय समर कैंप विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होगा। आयोजन के प्रचार-प्रसार हेतु फ्लेक्स लगवाने, प्रतिभागियों के लिए भोजन, जलपान, स्टेशनरी की समुचित व्यवस्था करने तथा आयोजन की पंजी संधारण करने के निर्देश दिए गए। साथ ही फर्स्ट एड, ग्लूकोज, विशेषज्ञों की व्यवस्था एवं मानदेय प्रदान करने की प्रक्रिया पर भी चर्चा की गई। यह भी तय किया गया कि प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी स्तर के अनुसार अलग-अलग विधाओं में गतिविधियां संचालित की जाएंगी। शासन स्तर पर समर कैंप की जानकारी ऑनलाइन लिंक के माध्यम से अपलोड की जाएगी तथा फोटो एवं वीडियो जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग को प्रेषित किए जाएंगे

बैठक में जिला सहायक परियोजना अधिकारी श्री सुनील झा, परीक्षा जिला नोडल अधिकारी श्री एसपी कोशले, एपीसी श्री भूपेन्द्र कुमार साहू, श्री धनंजय प्रसाद शर्मा सहित जिले के समस्त पीएमश्री स्कूलों के प्राचार्य एवं संस्था प्रमुखगण उपस्थित रहे। उपस्थित अधिकारियों एवं प्रधानाचार्यों में श्रीमती सुदेशा चटर्जी, श्रीमती धनेश्वरी करभाल, श्रीमती टुकेश्वरी राजपूत, श्रीमती राजेश्वरी नेताम, श्री राजेन्द्र कुमार टांडिया, श्री भोजसिंह वर्मा, श्री बलदेव कंवर, श्री राघवेंद्र साहू, श्री मालिकराम, श्री मनीष चौबे, श्री बीके देवांगन, श्रीमती अर्चना साव, श्री अनिल कुमार डहाले सहित अन्य गणमान्यजन सम्मिलित हुए।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook