ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा में दो दिवसीय आम महोत्सव का आयोजन 3-4 जून को

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बेमेतरा : जिला प्रशासन एवं उद्यानिकी विभाग बेमेतरा के तत्वावधान में 3 से 4 जून 2025 को कृषि उपज मंडी प्रांगण, बेमेतरा में दो दिवसीय आम महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में आम की विभिन्न किस्मों, आम के पौधों और आम से बने व्यंजन एवं पेय पदार्थों का प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही, आम के पौधों एवं फलों की बिक्री की भी व्यवस्था की गई है।

’सहायक संचालक उद्यानिकी श्री हितेन्द्र मेश्राम ने बताया कि आम महोत्सव में जिले के कृषक अपने आम फलों और आम से बने व्यंजनों का निःशुल्क प्रदर्शन भी कर सकते हैं। आम महोत्सव के दौरान स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थी, स्वसहायता समूह की महिलाएं और जिले के नागरिक आम महोत्सव में प्रदर्शित सामग्री का अवलोकन कर सकते हैं।’

’प्रदर्शन हेतु संपर्क सूत्र:

श्री शिशिर ठाकुर (उद्यान अधीक्षक, बेमेतरा): 7828281733
श्री शिव कुमार दोहरे (उद्यान अधीक्षक, बेरला): 9977136115
सुश्री मनीषा भास्कर (प्रभारी उद्यान अधीक्षक): 8966080110
श्री विक्रम महिलांग (उद्यान अधीक्षक, नवागढ़): 7828724673
यह आयोजन प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। जिला प्रशासन ने जिले वासियों से इस आम महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने और इस आयोजन का लाभ उठाने की अपील की है। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook