ब्रेकिंग न्यूज़

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विधिक जागरूक्ता शिविर का आयोजन कर किया गया पौधारोपण

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बेमेतरा : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली व छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर द्वारा संचालित ’’स्टेट प्लान ऑफ एक्शन कैलेंडर 2025’’ के अनुसार माह जून 2025 विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अध्यक्ष/प्रधान जिला न्यायाधीश श्री बृजेन्द्र कुमार शास्त्री के मार्गदर्शन में व श्रीमती निधि शर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा के निर्देशन में तथा श्री मो. जहाँगीर तिगाला व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ श्रेणी, श्रीमती अनिता कोशिमा रावटे व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ श्रेणी की उपस्थिति में न्यायाधीश आवासीय परिसर बेमेतरा में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त दिवस पर सचिव महोदया ने उपस्थित सभी नागरिकों और अधिकारी, कर्मचारी को पर्यावरण संरक्षण के बारे में बताते हुए कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा करना हमारा महत्वपूर्ण कर्तव्य है तथा अपने आस-पास के वातावरण को, आज के दिवस पर लगाये गये सभी पौधों की सुरक्षा एवं संवर्धन करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। उक्त दिवस पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला जेल बेमेतरा परिसर में जेल अधिकारियों के साथ पौधारोपण किया गया। साथ ही तालुका विधिक सेवा समिति साजा के अध्यक्ष श्रीमान विवेक केरकेट्टा व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ श्रेणी के द्वारा नव निमार्णाधीन नवीन व्यवहार न्यायालय परिसर साजा एवं न्यायालयीन कर्मचारी आवासीय परिसर साजा में पौधारोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस के बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी दी गई। इसके अलावा कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा एवं कार्यालय लीगल एड डिफेंस के कौंसिल एवं कर्मचारियों व अधिकार मित्रों द्वारा कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया। उक्त दिवस पर ग्राम लीगल एड क्लीनिक प्रतापपुर के अधिकार मित्र मार्तण्ड सिंह द्वारा ग्राम छिरहा एवं लीगल एड क्लीनिक कुसमी के अधिकार मित्र वर्षा गौतम के द्वारा एक्ता चौक बेमेतरा में पौधारोपण कर विधिक जागरूक्ता शिविर का आयोजन किया गया।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook