ब्रेकिंग न्यूज़

एक बाइक और कार के बीच जोरदार भिड़ंत, दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

TNIS

जशपुर : जिले के सिटी कोतवाली क्षेत्र के बांकी नदी डिपा मोड़ के पास एक बाइक और कार के बीच जबरदस्त भिड़त हो गई जिससे दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए बताया जा रहा है कि घोलेंग गांव के रहने वाले विशाल कुजूर और आनंद तिग्गा किसी काम से जशपुर आए हुए थे.वे यहां अपना काम निपटाने के बाद वापस घोलेंग की ओर जा रहे थे तभी बांकी नदी के मोड़ के पास सामने से आ रही एक कार से बाइक जा भिड़ी. इस भीषण हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए, जिसके कारण बाइक पर सवार विशाल और आनंद तिग्गा गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया. जहां उनकी हालत को देखते हुए इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने कार के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है ।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook