ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा जिले में 18 जून को समस्त आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में मनाया जाएगा विश्व सिकल सेल जागरूकता दिवस

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

रोगियों को मिलेगा निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श, स्क्रीनिंग एवं जेनेटिक कार्ड

बेमेतरा : जिले में 18 जून को समस्त आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में विश्व सिकल सेल जागरूकता दिवस का आयोजन किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक बसोड़ ने बताया कि यह आयोजन राज्य शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। यह आयोजन आरोग्य मेला के साथ थीम आधारित कार्यक्रम के रूप में किया जाएगा, जिसका मुख्य उद्देश्य आमजन को सिकल सेल रोग के बारे में जागरूक करना और पीड़ितों को समुचित चिकित्सीय सहायता प्रदान करना है।डॉ. बसोड़ ने बताया कि सिकल सेल एक आनुवंशिक रक्त विकार है, जो विशेषकर अनुसूचित जनजाति क्षेत्रों में अधिक देखा जाता है। इस दिन जिले के सभी आयुष्मान केंद्रों में सिकल सेल से संबंधित निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श, स्क्रीनिंग, जेनेटिक कार्ड वितरण एवं रोगियों के लिए विशेष स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

इस दिवस के प्रमुख कार्यक्रमों में शामिल हैं:-
ऽ सिकल सेल रोग के बारे में समुदाय में जागरूकता फैलाना,
ऽ रोगियों को निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श देना,
ऽ संभावित रोगियों की सिकल सेल स्क्रीनिंग,
ऽ स्क्रीनिंग उपरांत पात्र व्यक्तियों को जेनेटिक कार्ड प्रदान करना,
ऽ सिकल सेल से पीड़ित व्यक्तियों के प्रति समाज में फैले भेदभाव को कम करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम,
ऽ समुदाय आधारित जनसहभागिता गतिविधियां आयोजित करना।

ज्ञात हो कि विश्व सिकल सेल जागरूकता दिवस प्रत्येक वर्ष 19 जून को मनाया जाता है। वर्ष 2008 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा इसे मान्यता दी गई थी ताकि सिकल सेल रोग को एक गंभीर सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या के रूप में पहचाना जा सके।
जिला प्रशासन द्वारा आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे निकटतम आयुष्मान आरोग्य केंद्र में जाकर इस कार्यक्रम में भाग लें, जानकारी प्राप्त करें और आवश्यकता होने पर अपनी जांच कराकर उचित परामर्श प्राप्त करें।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook