नालसा द्वारा संचालित डान योजना 2025 के क्रियान्वयन के दौरान जिला में नशा करते पाए गए बालक को दी गई समझाइश
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर द्वारा संचालित डान योजना 2025 के क्रियान्वयन हेतु अध्यक्ष/प्रधान जिला न्यायाधीश श्री बृजेन्द्र कुमार शास्त्री के मार्गदर्शन व श्रीमती निधि शर्मा, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा के निर्देशन में सम्पूर्ण बेमेतरा जिले में डान यूनिट द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें प्राधिकरण एवं अन्य विभाग द्वारा समन्वय स्थापित कर एक इकाई संरचना (टीम) का गठन किया गया, जिसके अन्तर्गत चाइल्ड लाइन विभाग और अधिकार मित्रों की संयुक्त टीम द्वारा प्रचार-प्रसार की जानकारी के समय बेमेतरा बस स्टैंड मे एक 15 वर्षीय बालक बीड़ी का नशा सेवन करते हुए पाया गया। उस बालक को नशे की लत छुड़वाने एवं नशे से होने वाली गंभीर बीमारी जैसे कैंसर, हृदय रोग, फेफड़े रोग आदि से बचने के संबंध मे जानकारी दी गई। उक्त बालक द्वारा गंभीर बीमारी की जानकारी से अवगत होने के पश्चात् भविष्य में नशा ना करने का प्रण लिया एवं अपने परिजनों को इस घटना की जानकारी के संबंध में ना बताने हेतु निवेदन किया गया। इसके साथ ही उक्त स्थान मे उपस्थित नागरिकों को भी नशे के प्रकार एवं उनसे होने वाले दुष्प्रभाव से बचने की जानकारी दी गई।
Leave A Comment