ब्रेकिंग न्यूज़

उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने 'एक पेड़ माँ के नाम' अभियान के तहत किया मौलसिरी के पौधे का रोपण

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

थान खम्हरिया विश्राम गृह परिसर में पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

बेमेतरा : छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में चलाए जा रहे सराहनीय अभियान ‘एक पेड़ माँ के नाम’ को और अधिक सशक्त बनाते हुए उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने नगर पंचायत थान खम्हरिया स्थित विश्राम गृह परिसर में मौलसिरी के पौधे का रोपण किया साथ ही सांसद दुर्ग विजय बघेल और स्थानीय विधायक ईश्वर साहू ने नीम के पौधे का वृक्षारोपण किया । इस अवसर पर उन्होंने पर्यावरण संरक्षण और मातृ स्मृति को समर्पित इस पहल की सराहना करते हुए इसे प्रत्येक नागरिक के जीवन से जोड़ने का आह्वान किया। नीम के पौधे का रोपण कर उप मुख्यमंत्री ने न केवल हरियाली को बढ़ावा दिया, बल्कि अपनी माता के प्रति श्रद्धा और पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता का भी संदेश दिया। उन्होंने कहा कि प्रकृति और माँ दोनों जीवनदायिनी हैं। यदि हम एक पेड़ माँ के नाम लगाते हैं, तो यह एक भावनात्मक और सामाजिक जिम्मेदारी दोनों की पूर्ति है। इस अवसर पर सांसद दुर्ग संभाग श्री विजय बघेल और स्थानीय विधायक श्री ईश्वर साहू ने भी वृक्षारोपण किया।

इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, नगर पंचायत के अधिकारी-कर्मचारियों एवं आम नागरिकों की उपस्थिति रही। सभी ने पौधारोपण कर इस अभियान को जन-आंदोलन का रूप देने की प्रतिबद्धता जताई। कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री ने आमजन से अपील की कि वे अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और उसका संरक्षण करें, जिससे भावी पीढ़ी को एक हरा-भरा और स्वच्छ पर्यावरण मिल सके। इस अवसर पर पौधारोपण के साथ ही विश्राम गृह परिसर की साज-सज्जा एवं स्वच्छता को लेकर भी विशेष निर्देश दिए गए, जिससे यह स्थल एक पर्यावरणीय आदर्श स्थल बन सके।


 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook