धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत ग्रामीणों को केंद्र व राज्य के योजनाओं से कराया जा रहा है रूबरू
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
-दो दिवस शिविर के आयोजन से 1392 हितग्राही हुए लाभान्वित
सूरजपुर : धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत जिले के सभी 6 विकासखण्डों में चिन्हित ग्रामों में शिविर आयोजित कर विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी और लाभ लक्षित ग्रामीणों तक पहुंचाए जा रहे हैं। अभियान के माध्यम से केंद्र सरकार के 17 मंत्रालयों की 25 प्रमुख योजनाएं जैसे आधार, राशन, आयुष्मान, पेंशन, बीमा, किसान योजनाएं आदि का लाभ प्रदान किया जा रहा है।
आज आयोजित शिविरों में भैयाथन विकासखण्ड के ग्राम बैजनापुर, सावांरावां, गोविन्दगढ़, खाड़ापारा, घोंसा एवं तरका, ओडगी के ग्राम पेंडारी, पासल, खैरा, कछिया, कोल्हुआ, खोहिर एवं उमझर, प्रतापपुर के ग्राम डांडकरवां, धोधा, गोर्वधनपुर, रामपुर, चांचीडांड-2, रेवटी, पहाडकरवां, भेडिया एवं बटई, प्रेमनगर के ग्राम कंचनपुर एवं अन्नापूर्ण, रामानुजनगर के ग्राम पम्पानगर अक्षयपुर, द्वारिकापुर, गोकुलपुर, लब्जी, केशवपुर, रामेश्वरम, दवना एवं सरईपारा और सूरजपुर विकासखण्ड के ग्राम देवीपुर, नयनपुर, चंपनगर, चंदरपुर, पतरापारा, नवगई एवं सरस्वतीपुर में शिविरों का आयोजन किया गया।
विगत शिविर कार्यक्रम में आधार कार्ड के 154, राशन कार्ड के 134, आयुष्मान कार्ड के 134, जाति प्रमाण पत्र के 219, निवास प्रमाण पत्र के 166, किसान क्रेडिट कार्ड के 55, पीएम किसान सम्मान निधि के 42, वृद्धावस्था पेंशन के 51, विधवा पेंशन के 06, दिव्यांग पेंशन के 05, पीएम जीवन ज्योति बीमा के 20, पीएम सुरक्षा बीमा के 17, सिकल सेल परीक्षण के 167, जनधन खातों के 46, मनरेगा के 60, पीएम विश्वकर्मा के 11, पीएम मातृत्व वंदन योजन के 99, तथा उज्ज्वला योजना अंतर्गत 06 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। दो दिवस आयोजित शिविरों में कुल 1392 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया।
Leave A Comment