ब्रेकिंग न्यूज़

प्रयास विद्यालय प्रवेश : संशोधित चयन एवं प्रतीक्षा सूची पोर्टल पर अपलोड

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बेमेतरा : प्रयास आवासीय विद्यालयों में सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु जारी वर्गवार मेरिट सूची एवं प्रतीक्षा सूची में आंशिक संशोधन किया गया है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बेमेतरा ने बताया संशोधित चयन सूची एवं प्रतीक्षा सूची अब विभागीय पोर्टल https://eklavya.cg.nic.in पर अपलोड कर दी गई है। विद्यार्थियों एवं अभिभावकों से अनुरोध है कि अद्यतन सूची पोर्टल से अवश्य देखें।

काउंसलिंग की तिथि एवं समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है, पूर्व निर्धारित कार्यक्रम यथावत रहेगा। जिसके अंतर्गत अनुसूचित जनजाति एवं विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह बालक की काउंसलिंग 23 जून को, अनुसूचित जनजाति एवं विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह बालिका हेतु 24 जून, अनुसूचित जाति बालक, बालिका हेतु 25 जून, अन्य पिछड़ा वर्ग बालक, बालिका हेतु 26 जून तथा सामान्य वर्ग एवं अल्पसंख्यक बालक, बालिका हेतु 27 जून को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक प्रयास कन्या आवासीय विद्यालय गुढ़ियारी रायपुर में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेरिट सूची में दर्शित विद्यार्थी काउंसलिंग हेतु निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान में अनिवार्य दस्तावेजों सहित उपस्थित हो सकते हैं। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook