धरती आबा शिविर ग्राम बोईकछार 24-25 जून को आयोजित होगा
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : धरती आबा शिविर नवागढ़ विकासखंड के ग्राम बोईकछार में 23-24 जून को आयोजित धरती आबा शिविर अपरिहार्य कारणों से इस तारीखों के स्थान पर 24-25 जून को आयोजित होगा। उक्त जानकारी सहायक आयुक्त, जिला आदिम जाति विकास श्री अभिषेक जायसवाल ने दी। बेमेतरा जिले में 15 जून से 30 जून 2025 तक धरती आबा जनभागीदारी अभियान के अंतर्गत राष्ट्रव्यापी जागरूकता सह लाभ संतृप्ति शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह अभियान भारत सरकार द्वारा विशेष रूप से आदिवासी बहुल क्षेत्रों में शासकीय योजनाओं की पूर्ण संतृप्ति एवं जनजागरूकता के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक शासन की सभी व्यक्तिगत हकों (Individual Entitlements) का लाभ बिना किसी बाधा के पहुंचाया जा सके।
बेमेतरा जिले में चार प्रमुख आदिवासी बहुल गांव—ग्राम झालम (जनपद बेमेतरा), बुड़ेरा और कोरवाय (जनपद साजा) तथा बोईकछार (जनपद नवागढ़) को इस अभियान के तहत चिन्हित किया गया है। यहां पर ग्राम पंचायत या शासकीय भवनों में दो दिवसीय शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। ग्राम झालम से 16 एवं 17 जून को शिविर संपन्न शुरुआत हुई है । जिसमें जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत समग्र जनहित सेवाएं एक ही स्थान पर मुहैया कराई गईं।
Leave A Comment