ब्रेकिंग न्यूज़

विधानसभा सत्र के मद्देनजर अधिकारी-कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंध

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बेमेतरा : छत्तीसगढ़ की षष्ठम् विधानसभा का षष्ठम सत्र दिनांक 14 जुलाई 2025 (सोमवार) से 18 जुलाई 2025 (शुक्रवार) तक आहूत किया गया है। इस अवधि में शासन एवं उच्च कार्यालयों से प्राप्त होने वाले प्रश्नों के त्वरित उत्तर तैयार कर समय-सीमा में उपलब्ध कराना अत्यंत आवश्यक होगा।

इस संबंध में कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने निर्देशित किया है कि विधानसभा सत्र के दौरान जिले के सभी विभागों में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंध रहेगा। केवल अति आवश्यक परिस्थिति में ही सक्षम प्राधिकारी से पूर्व स्वीकृति प्राप्त कर अवकाश तथा मुख्यालय त्याग किया जा सकेगा। सत्र अवधि में शासन एवं अन्य विभागों से प्राप्त होने वाले प्रश्नों के उत्तर तैयार करने हेतु संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी तथा आवश्यकता अनुसार कार्यालय अवकाश दिवस में भी खुला रखा जाएगा।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook