ब्रेकिंग न्यूज़

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने जिला जेल का किया निरीक्षण

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

जशपुरनगर : माननीय श्री सत्येन्द्र कुमार साहू, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जशपुर, जिला जशपुर द्वारा दिनांक 21.06.2025 को जिला जेल जशपुर का भ्रमण कर विधिक सहायता के संबंध में जानकारी दी गई। जिला जेल जशपुर में कुल 466 बंदी जेल में निरूद्ध पाये गये। माननीय श्री सत्येन्द्र कुमार साहू, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जशपुर, द्वारा जिला जेल जशपुर के सभी बैरक में जाकर अभिरक्षा धीन बंदियों से जेल में भोजन व्यवस्था, साफ-सफाई, अभिरक्षा धीन बंदियों के प्रकरणों में अधिवक्ता नियुक्त किया गया है अथवा नहीं के संबंध में जानकारी ली गई।

माननीय अध्यक्ष द्वारा अभिरक्षा धीन बंदियों जिनकी उम्र 18 वर्ष से 22 वर्ष तक के सभी बंदियों से पूछताछ की गई तथा ऐसे बंदी जिनकी आयु 60 वर्ष या उससे अधिक है, ऐसे बंदियों को विधिक लाभ प्रदान किये जाने हेतु निर्देशित करते हुए अभिरक्षा धीन बंदियों को उनके आरोपों के बारे में जानकारी है अथवा नहीं, उनके प्रकरण के संबंध में जानकारी है अथवा नहीं, उनके प्रकरण में अधिवक्ता है अथवा नहीं, मुलाकाती आते हैं अथवा नहीं एवं जमानत के लाभ मिल पा रहा है अथवा नहीं के संबंध में जानकारी ली गई।

उक्त जेल निरीक्षण में मान. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एनडीपीएस) जशपुर, मान. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एफटीसी) जशपुर, मान. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जशपुर, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जशपुर, व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ श्रेणी जशपुर, व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ श्रेणी जशपुर, प्रथम अतिरिक्त व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ श्रेणी जशपुर, द्वितीय अतिरिक्त व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ श्रेणी जशपुर, तृतीय अतिरिक्त व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ श्रेणी जशपुर एवं श्री श्याम लाल ठाकुर, जेल अधीक्षक, जिला जेल जशपुर जिला जशपुर उपस्थित रहे।  

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook