ब्रेकिंग न्यूज़

30 जून 2025 (सोमवार) को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बेमेतरा : जिले के ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी जो निजी क्षेत्रों में रोजगार करना चाहते है, उन्हें अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, बेमेतरा में दिनांक 30 जून 2025 को प्रातः 11ः00 बजे से दोप. 03ः00 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें नियोक्ता safe Intelligent security service, Bhilai द्वाराSecurity Guardके 100 पद, योग्यता 08 वीं, वेतनमान 10000-13000 आयु 20 से 45 वर्ष, security Supervisor के 50 पद. 12वीं वेतनमान 12000-17000 आयु 20 से 45 वर्ष स्थल रायपुर, दुर्ग, भिलाई हेतु भर्ती किया जाना है। जिला रोजगार कार्यालय नियोजक (निजी संस्था) तथा आवेदक के मध्य एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है तथा यह नियुक्ति केवल निजी क्षेत्र के संस्थाओं में कार्य हेतु किया जाता है। अतः पद, संस्था, कार्य, वेतन व अन्य पूर्ण जानकारी कैम्प में उपस्थित नियोजक या प्रतिनिधि से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है। अधिसूचित रिक्त पदों पर रोजगार के अवसर प्राप्त करने हेतु इच्छुक आवेदक रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, एवं समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण पत्र के साथ संयुक्त जिला कार्यालय एवं कलेक्ट्रेट परिसर बेमेतरा, जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, बेमेतरा कक्ष क्रमांक 65 में दिनांक 30 जून 2025, सोमवार समय 11ः00 बजे से दोपहर 3ः00 बजे तक उपस्थित हो सकते है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook