एक पेड़ मां के नाम- स्काउट्स एवं गाइड्स जिला कोरिया ने किया वृहद वृक्षारोपण
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप जिला प्रशासन, स्काउट्स- गाइड्स एवं वन विभाग का संयुक्त आयोजन, 200 से अधिक पौधे लगाए गए
कोरिया : भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ कोरिया तथा वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में श्एक पेड़ मां के नामश् थीम पर आधारित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की मंशा के अनुरूप तथा भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष श्री बृजमोहन अग्रवाल एवं राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव के आह्वान पर किया गया। इस गरिमामयी आयोजन में कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं, जबकि पुलिस अधीक्षक श्री रवि कुमार कुर्रे, वनमंडलाधिकारी श्री चंद्रशेखर शंकर सिंह परदेसी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी विशिष्ट अतिथि रहे।
मुख्य अतिथि कलेक्टर त्रिपाठी ने स्काउट-गाइड्स एवं जनता को पौधरोपण के साथ-साथ उनके संरक्षण एवं देखभाल की जिम्मेदारी निभाने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने बाल विवाह, प्रेम-प्रसंग के नाम पर मानव तस्करी और महिलाओं के लैंगिक शोषण जैसे गंभीर विषयों पर जागरूकता बढ़ाने के लिए स्काउट्स-गाइड्स से सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की।पुलिस अधीक्षक श्री रवि कुमार कुर्रे ने उपस्थित जनसमुदाय को नशा मुक्ति, सड़क सुरक्षा तथा पास्को एक्ट जैसे सामाजिक विषयों पर जागरूक किया।
कार्यक्रम का आयोजन शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय घुघरा के प्रांगण में हुआ, जिसकी अगुवाई जिला मुख्य आयुक्त श्री देवेन्द्र तिवारी तथा पदेन जिला आयुक्त एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री जितेंद्र कुमार गुप्ता ने की। कार्यक्रम के आरंभ में श्री तिवारी ने स्वागत भाषण देते हुए वृक्षारोपण के महत्व को रेखांकित किया। वृक्षारोपण में जुटे स्काउट्स, गाइड्स और अधिकारी इस अवसर पर लगभग 200 पौधों, जिनमें फलदार, औषधीय एवं छायादार वृक्ष शामिल थे, का रोपण किया गया। वृक्षारोपण में स्काउट्स एवं गाइड्स के साथ-साथ वन विभाग के कर्मचारियों, स्कूल स्टाफ, एवं अधिकारीगणों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त स्काउट श्री जितेंद्र कुमार गुप्ता ने सभी अतिथियों, स्काउट्स- गाइड्स, शिक्षकगण एवं छात्रों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस आयोजन में विशेष रूप से सुरेंद्र राजवाड़े, जिला सचिव, स्काउट गाइड कोरिया, रवि पाण्डेय, जिला संघ कोषाध्यक्ष, नागेश्वर साहू, जिला संगठन आयुक्त स्काउट, सुनील बड़ा, निशा खान, शिव प्रताप सिंह, रवि बैगा, अजय ठाकुर, अनिल कुमार, अजीम अंसारी, केशव साहू, सुशील कुमार, जानकी ध्रुव, डिंपल मिंज, धनमत पड़ौती, आशा एक्का, प्रीति कुमारी, जगमाइत लकड़ा, भानुप्रिया भास्कर, मेझरेन बखला सहित लगभग 150 स्काउट-गाइड्स एवं छात्र-छात्राएं शामिल रहे।
Leave A Comment