दुख की घड़ी में पहुंचा जनप्रतिनिधियों का सहारा, सांप काटने से मृत छात्र अमृत साय के घर पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जनपद पंचायत फरसाबहार कार्यालय का किया निरीक्षण, साथ रहे जिला पंचायत सदस्य वेदप्रकाश भगत
जशपुरनगर : फरसाबहार विकासखंड अंतर्गत ग्राम झारमुंडा में बीते दिनों बगिया आश्रम छात्रावास में सांप के काटने से छात्र अमृत साय की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु हो गई थी। इस हृदयविदारक घटना की सूचना मिलते ही जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सालिक साय आज पीड़ित परिवार से मुलाकात करने झारमुंडा पहुंचे। उन्होंने मृतक छात्र के परिजनों को ढांढस बंधाया और शोक संवेदना व्यक्त की।जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि इस दुखद घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि आश्रम छात्रावास में सुरक्षा व्यवस्था और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।इस अवसर पर उनके साथ जिला पंचायत सदस्य श्री वेद प्रकाश भगत भी उपस्थित रहे। दोनों जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवार को शासन की ओर से हरसंभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।
जनपद पंचायत फरसाबहार का किया निरीक्षण
ग्राम भ्रमण के उपरांत जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सालिक साय एवं सदस्य श्री वेदप्रकाश भगत ने जनपद पंचायत फरसाबहार कार्यालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली की समीक्षा की तथा अधिकारियों से योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने आमजन से जुड़ी योजनाओं में पारदर्शिता एवं त्वरित लाभ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
Leave A Comment