ब्रेकिंग न्यूज़

पं. जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना अंतर्गत कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

25 जुलाई 2025 तक दावा-आपत्ति प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि

बेमेतरा : पंडित जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना वर्ष 2025-26 के अंतर्गत कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु आयोजित प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। यह परीक्षा 30 मार्च 2025 को शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय, बेमेतरा में संपन्न हुई थी। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, उक्त परीक्षा का परिणाम कार्यालयीन समय में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग कार्यालय में अवलोकन हेतु उपलब्ध है।

परीक्षा में सम्मिलित समस्त अभ्यर्थी एवं उनके पालक परिणाम की जानकारी कार्यालय में प्राप्त कर सकते हैं। यदि किसी परीक्षार्थी को परिणाम के संबंध में कोई दावा या आपत्ति हो, तो वे संबंधित साक्ष्य व दस्तावेजों सहित अपनी आपत्ति 25 जुलाई 2025 तक कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। आदिवासी विकास विभाग ने सभी संबंधितों से समय-सीमा के भीतर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने की अपील की है।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook