ब्रेकिंग न्यूज़

कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने हाथियों की सुरक्षा, हाथी मानव संघर्ष की स्थिति को रोकने के संबंध में ली समीक्षा बैठक

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

जशपुरनगर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में वन विभाग, विद्युत विभाग, शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली। बैठक में कलेक्टर और डीएफओ श्री शशि कुमार ने अधिकारियों से जिले में हाथी और मानव के बीच उत्पन्न संघर्ष की स्थिति को रोकने, हाथियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा सर्पदंश की घटनाओं से बचाव हेतु जागरूकता प्रसार जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर श्री व्यास ने वनक्षेत्रों से गुजरने वाले खंभों में लगे विद्युत लाईन जो निर्धारित ऊंचाई से नीचे झूल रहे हैं उसे ठीक करने निर्देश विद्युत विभाग को दिए हैं। इसके साथ ही कलेक्टर ने बताया की 100 स्थानों में हाई मास्ट लगवाने की कार्रवाई की जा रही है। बैठक में कलेक्टर श्री व्यास ने वन विभाग के अधिकारियों से कहा कि वन क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों को जंगली जानवरों की सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के साथ ही सर्पदंश से बचाव के बारे में भी जानकारी दे ताकि सर्पदंश की घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि एंटी स्नैक वेनम की उपलब्धता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी पर्याप्त मात्रा में है।

गज संकेत एप्प से हाथियों की गतिविधियों की मिलेगी जानकारी

बैठक में वनमंडलाधिकारी श्री शशि कुमार ने बताया की हाथियों की गतिविधियों का विभिन्न माध्यमों से लगातार निगरानी की जाती है और ग्रामीणों का सतर्क भी किया जाता है। उन्होंने गज संकेत एप के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस एप के माध्यम से इससे जुड़े लोगों को घर बैठे ही उनके क्षेत्र में हाथियों के विचरण की सूचना और अलर्ट मिल जाता है। इस एप से जुड़े लोगों को मोबाईल पर टेक्सट मैसेज और फोन कॉल के माध्यम से हाथियों की विचरण की गतिविधियां की सूचना दी जाएगी। इससे वे स्वयं सर्तक भी होंगे और आसपास के ग्रामीणों को भी सूचित कर सर्तक कर सकेगें। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. जी. एस. जात्रा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रमोद भटनागर, उप वनमंडलाधिकारी, वन परिक्षेत्राधिकारी, गेम रेंजर सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook