कोरबा : डीपीएड, बीपीएड में प्रवेश के लिए आवेदन 25 जून तक आमंत्रित
कोरबा 10 जून : शिक्षा सत्र 2020-21 के लिए शासकीय शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्याल पेण्ड्रा में डीपीएड, बीपीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन 25 जून तक आमंत्रित किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा ने बताया कि पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत शासकीय स्कूलों में कार्यरत इच्छुक नियमित सहायक शिक्षक, सहायक शिक्षक पंचायत से आवेदन पत्र प्राप्त कर कर्मचारियों का चयन किया जायेगा। इच्छेक आवेदक से आवेदन निर्धारित प्रारूप में अपने कार्यालय प्रमुख के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 25 जून तक आमंत्रित किया गया है। अधिक जानकारी के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सूचना पटल का अवलोकन किया जा सकता है।
Leave A Comment