ब्रेकिंग न्यूज़

एम.एल.टी. प्रियंका गुप्ता पी.एच.सी. तमता करेगी कार्य, लैब जांच संबंधी नहीं होगी कोई परेशानी

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

जशपुरनगर : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जशपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार तमता पीएचसी में कार्यरत एम.एल.टी. उजल राम नाग का निधन 05 जुलाई 2024 को हो जाने के कारण नियमित पद रिक्त था, जिसे वैकल्पिक व्यवस्था के तहत चिरायु कार्यक्रम के एम. एल.टी. श्री ओमप्रकाश ध्रुव को पी.एच.सी. तमता में कार्य करने हेतु संलग्न किया गया था, किन्तु 16 जून से स्कूल प्रारम्भ होने पर उन्हे चिरायु टीम में कार्य करने के लिए कार्यमुक्त किया गया, जिस कारण पी.एच.सी. तमता रिक्त है। अब कुमारी प्रियंका गुप्ता (एम.एल.टी.) जीवन दीप समिति से कार्य संपादन करेगी। पी.एच.सी. तमता में लैब जांच संबंधी कोई परेशानी नहीं होगी। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook