ब्रेकिंग न्यूज़

जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्याएं

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

जशपुरनगर : जिला कार्यालय में सोमवार को कलेक्टर रोहित व्यास के द्वारा कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस जनदर्शन कार्यक्रम में उन्होंने आम नागरिकों को सुनकर उनसे जुड़ी समस्याओं को जाना एवं प्राप्त आवेदनों का गंभीरतापूर्वक अवलोकन करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने आवेदनों को समयबद्ध तरीके से निराकृत करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में लगभग 46 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें राजस्व संबंधी मामले, जाति प्रमाणपत्र निर्माण, आय प्रमाण पत्र निर्माण, भूमि विवाद, राशन कार्ड निर्माण, सीमांकन सहित विभिन्न समस्याओं से संबंधित मामले एवं विभिन्न विषयों से संबंधित मांगें शामिल थीं। इसमें मुख्यतः पीएम जनमन योजनान्तर्गत आये हितग्राहियों को पीएम जन मन आवास, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र आदि से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook