ब्रेकिंग न्यूज़

इंजीनियरिंग एवं मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए मिलेगा निःशुल्क कोचिंग, आवेदन 11 अगस्त तक

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बिलासपुर : वर्ष 2025-26 में ड्राप लेकर प्री इंजीनियरिंग एवं प्री मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं के कोचिंग की तैयारी हेतु प्रतिष्ठित संस्थान द्वारा राज्य के प्रतिभावान अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण पात्र विद्यार्थियों को प्राक्चयन परीक्षा के माध्यम से मेरिट के आधार पर प्रवेश हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है।

राज्य के मूल निवासी अनुसूचित जाति एवं जनजाति के स्थाई जाति प्रमाण पत्र धारक ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने गणित एवं जीव विज्ञान विषय के साथ कक्षा 12वीं में कम से कम 70 प्रतिशत अंक या समतुल्य ग्रेड प्राप्त किया हो, जिनके पालक या अभिभावक की समस्त स्त्रोतों से कुल वार्षिक आय 4 लाख रूपये से अधिक न हो इस संबंध में सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा। इस प्रशिक्षण हेतु योजना नियम अनुसार अपना आवेदन संबंधित जिले के सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कार्यालय में 11 अगस्त शाम 4 बजे तक जमा कर सकते है। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जाएंगे। योजना से संबंधित विस्तृत विवरण तथा आवेदन पत्र का प्रारूप आदि से संबंधित जानकारी विभाग की वेबसाईट www.tribal.cg.gov.in से प्राप्त एवं डाउनलोड की जा सकती है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook