मुख्यमंत्री की विकास घोषणाओं से दाढ़ी बनी समृद्धि की नई पहचान – गांव, गरीब और किसान को मिली नई ताकत
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
छत्तीसगढ़ में विकास की रफ्तार तेज़ – सीसी रोड, आवास, डिजिटल पंचायत और महिलाओं को आर्थिक संबल
छत्तीसगढ़ खुशहाली और समृद्धि की राह पर तेज़ी से अग्रसर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय
मुख्यमंत्री ने 20 ग्राम पंचायतों में सीसी रोड निर्माण के लिए प्रति ग्राम ₹5-5 लाख की घोषणा, उपमुख्यमंत्री ने दाढ़ी नगर पंचायत कार्यालय भवन हेतु ₹1.25 करोड़ की स्वीकृति दी
बेमेतरा : आज नगर पंचायत दाढ़ी में आयोजित भव्य लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने बेमेतरा जिले के विकास को नई दिशा देते हुए अनेक महत्वपूर्ण घोषणाएं की। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, खाद्य मंत्री सह नवागढ़ विधायक दयालदास बघेल, विधायक बेमेतरा दिपेश साहू, राजिम विधायक रोहित साहू, विधायक साजा ईश्वर साहू, अध्यक्ष रजककार विकास बोर्ड प्रहलाद रजक, जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना योगेश तिवारी, नगर पंचायत अध्यक्ष भारती साहू , पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल, बसना विधायक सम्पत अग्रवाल, साजा पूर्व विधायक लाभचंद बाफना, बेमेतरा पूर्व विधायक अवधेश चंदेल, जिला भाजपा अध्यक्ष अजय साहू, आईजीपी दुर्ग रेंज श्री राम गोपाल गर्ग, कलेक्टर रणवीर शर्मा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू, जिला पंचायत सीईओ टेकचंद अग्रवाल, पूर्व भाजपा अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, ओमप्रकाश जोशी, एवं स्थानीय व जिले के जनप्रतिनिधि जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी/कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं जिले के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री श्री साय ने अपने संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य खुशहाल और समृद्ध राज्य बनने की ओर तेज़ी से अग्रसर है। राज्य सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संकल्पों को धरातल पर उतारने के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास सिर्फ आंकड़ों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह गांव-गांव और आमजन के जीवन में वास्तविक बदलाव के रूप में दिख रहा है। सरकार का उद्देश्य केवल बुनियादी ढांचे का विकास करना नहीं है, बल्कि हर वर्ग तक योजनाओं का लाभ पहुंचाकर सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण को मजबूती देना है। श्री साय ने स्पष्ट किया कि छत्तीसगढ़ को आत्मनिर्भर, सुरक्षित और समृद्ध बनाने की दिशा में सरकार ने बीते डेढ़ वर्षों में अनेक ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं, जो आने वाले समय में राज्य को मॉडल राज्य के रूप में स्थापित करेंगे।
मुख्यमंत्री का संबोधन : “जनता से किए गए हर वादे को निभाया”
मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि राज्य सरकार ने डेढ़ वर्ष के भीतर जनता से किए गए वादों को संकल्पबद्ध होकर पूरा किया है। उन्होंने कहा की हमारी सरकार ने गरीबों के अपने घर के सपने को साकार करते हुए 18 लाख आवासों की स्वीकृति दी है। धान की खरीद 31 सौ रुपए प्रति क्विंटल की दर से की जा रही है। बीते दो वर्षों का बकाया धान बोनस किसानों को प्रदान किया गया है। 70 लाख महिलाओं को महतारी वंदन योजना के माध्यम से हर माह ₹1000 देकर आत्मनिर्भरता की दिशा में सशक्त किया जा रहा है | पंचायतों को डिजिटल रूप से सक्षम बनाने हेतु अटल सेवा केंद्रों की स्थापना की गई है, जिससे अब गांव में ही डिजिटल सेवाओं का लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार जनहित को सर्वोपरि रखते हुए चहुंमुखी विकास को आधार बनाकर छत्तीसगढ़ को प्रगति के पथ पर अग्रसर कर रही है।
20 ग्राम पंचायतों को सीसी रोड निर्माण हेतु ₹5-5 लाख की सौगात
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जनपद पंचायत नवागढ़ के अंतर्गत आने वाली 20 ग्राम पंचायतों में सीसी रोड निर्माण के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत को ₹5-5 लाख की राशि स्वीकृत करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जिले की सभी विकास संभावनाओं को पूरा किया जाएगा।
उपमुख्यमंत्री की घोषणा : दाढ़ी नगर पंचायत भवन के लिए ₹1.25 करोड़
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री साय के कुशल नेतृत्व में प्रदेश विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उन्होंने नगर पंचायत दाढ़ी में कार्यालय भवन निर्माण के लिए ₹1 करोड़ 25 लाख की स्वीकृति की घोषणा की। उन्होंने राज्य सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना, महतारी वंदन योजना, कृषि, सिंचाई, ग्रामीण विकास आदि योजनाओं की प्रगति का उल्लेख करते हुए कहा कि “गांव, गरीब और किसान केंद्र में रखकर योजनाएं बनाई और लागू की जा रही हैं।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा – “जनता का विश्वास ही हमारी ताकत
कार्यक्रम को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की डबल इंजन की सरकार छत्तीसगढ़ को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जा रही है। यह सरकार केवल घोषणाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर व्यक्ति तक विकास की वास्तविक रोशनी पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि गांव, गरीब, किसान, महिला, युवा—सभी के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाना ही इस सरकार की प्राथमिकता है। आगे कहा कि ईमानदारी और पारदर्शिता से किया गया विकास ही जनता का विश्वास अर्जित करता है, और यह सरकार उसी विश्वास पर खरी उतर रही है। पिछले डेढ़ वर्षों में शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन जिस तत्परता, समर्पण और जवाबदेही के साथ हुआ है, वह प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि विकास की यह यात्रा सिर्फ शहरों तक सीमित नहीं रही, बल्कि सुदूर ग्रामीण अंचलों तक पहुंचकर लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने का कार्य किया गया है। उन्होंने विश्वास जताया कि मुख्यमंत्री श्री साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ आने वाले समय में देश के अग्रणी और मॉडल राज्यों में गिना जाएगा, और यह डबल इंजन की सरकार छत्तीसगढ़ को एक विकसित, आत्मनिर्भर और समृद्ध राज्य के रूप में स्थापित करने में सफल होगी।
विभिन्न विभागों द्वारा मंच से योजनाओं का लाभ वितरण
मुख्यमंत्री श्री साय ने कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा पात्र हितग्राहियों को योजनाओं के अंतर्गत सहायता राशि, प्रमाण पत्र और सामग्री का वितरण भी किया । इसके अंतर्गत बिहान योजना अंतर्गत स्व-सहायता समूहों को ₹9-9 लाख की सहायता | पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन "बिहान" योजना के अंतर्गत तीन महिला स्व सहायता समूहों को ₹3-3 लाख की बैंक क्रेडिट लिंक राशि प्रदान की गई जिसमे नेमा वर्मा – सत्य कबीर स्व सहायता समूह (कुसमी ), कुंती निषाद – खुशी स्व सहायता समूह (बावाघटोली ), कुंती पाल – राधाकृष्ण स्व सहायता समूह (बावाघटोली )
वरिष्ठ नागरिक को मिला आयुष्मान योजना का लाभ
स्वास्थ्य विभाग द्वारा दाढ़ी निवासी श्री रामनारायण (70 वर्ष) को 5 लाख रुपये तक की चिकित्सा सुविधा वाले विशेष आयुष्मान कार्ड का लाभ प्रदान किया गया।
महिला सशक्तिकरण की दिशा में योजनाओं का लाभ
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा नोनी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना और सुकन्या समृद्धि योजना के तहत हितग्राहियों को प्रमाण पत्र दिए गए। वहीं, छत्तीसगढ़ महिला कोष सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत बेमेतरा निवासी श्रीमती ललिता चनकार को ₹1,60,000 की राशि का चेक (बॉक्स पैकिंग इकाई हेतु) दिया गया।
कार्यक्रम में लगे शासकीय स्टॉलों ने बटोरी सराहना
विकास कार्यक्रम में उद्यानिकी, कृषि, पंचायत, मत्स्य, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लगाए गए शासकीय स्टॉलों का मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष सहित अतिथियों ने अवलोकन किया। इन स्टॉलों के माध्यम से आम नागरिकों को योजनाओं की जानकारी दी गई और कई हितग्राहियों को सीधा लाभ भी प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से यह स्पष्ट हुआ कि छत्तीसगढ़ सरकार गांव, गरीब, किसान और महिलाओं के उत्थान हेतु दृढ़ संकल्पित है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विकास की यह गति निश्चित ही प्रदेश को खुशहाल, आत्मनिर्भर और समृद्ध राज्य के रूप में स्थापित करेगी।
Leave A Comment