प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से परिजनों को मिली आर्थिक सहायता
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बीमा सखी के प्रयासों से बैंकिंग प्रक्रिया पूरी करने में मिली मदद, 2 लाख राशि मिलने पर हितग्राहियों के चेहरे खिले
बिलासपुर : प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत कोटा ब्लॉक के दो मृतक के परिजनों को बीमा क्लेम की राशि का वितरण किया गया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका आजीविका मिशन की बिहान योजना से चयनित बीमा सखी की मदद से ग्रामीण महिलाओं को प्रक्रिया पूरी करने में मदद मिली। बीमा सखी के माध्यम से स्व सहायता समूहों की महिलाओं को विभिन्न बैंकिंग योजनाओं से जोड़ा जा रहा हैं जिससे सहजता से उन्हें बीमा योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
कोटा ब्लॉक के ग्राम पंचायत लिटिया के ग्राम मोहंदी निवासी जितेंद्र बंजारे के 14 मई को आकस्मिक निधन के बाद उनकी पत्नी गंगा बाई बंजारे को 2 लाख की बीमा राशि पंजाब नेशनल बैंक, कोटा शाखा के माध्यम से दिलाई गई। ग्राम शिवतराई निवासी राम बिहारी मरकाम के 9 जुलाई निधन पर उनकी पत्नी कृष्णा बाई मरकाम को 2 लाख की बीमा राशि पंजाब नेशनल बैंक, अचानकमार शाखा, कोटा के माध्यम से मिली। बीमा राशि दिलाने में बीमा सखी हबीबुन निशा की सक्रिय भागीदारी रही। बीमा राशि मिलने पर स्व सहायता समूह की दीदियों ने कहा कि समूह से जुड़कर उन्हें न केवल विभिन्न आजीविका गतिविधियों का लाभ मिला है बल्कि समूह के जरिए उन्हें बैंकिंग और बीमा योजना से जोड़ा गया जिससे आपात स्थिति में उन्हें सहायता मिली है।हितग्राहियों ने कहा कि बीमा क्लेम के विषय में उन्हें कोई जानकारी नहीं थी। बीमा सखी श्रीमती हबीबुन निशा की मदद से वे प्रक्रिया पूरी कर सके। जिससे उन्हें बीमा योजना के तहत 2 लाख रूपये शीघ्रता से मिल सका, जो परिवार के लिए एक बड़ी राहत है।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बैंक सखी व बीमा सखी के माध्यम से महिलाओं को बैंकिंग प्रणाली से जोड़कर शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। बीमा सखी द्वारा दोनों ही प्रकरणों में निरंतर संपर्क, दस्तावेजी प्रक्रिया, बैंक समन्वय एवं जागरूकता कार्य कर बीमा क्लेम की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा करवाया। बीमा सखी की भूमिका महिला स्व सहायता समूहों के बीच वित्तीय साक्षरता बढ़ाने एवं सरकारी योजनाओं का लाभ वास्तविक हितग्राहियों तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण रही।
Leave A Comment