ब्रेकिंग न्यूज़

टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत तीन नए निक्षय मित्र बने, मरीजों को पोषण आहार वितरित

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बेमेतरा : स्वास्थ्य विभाग बेमेतरा द्वारा टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सतत प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आयुष्मान आरोग्य मंदिर चोरभट्टी में मंगलवार को तीन नए निक्षय मित्र बनाए गए। ये निक्षय मित्र हैं श्रीमती रेखा पात्रे, सरपंच ग्राम पंचायत चोरभट्टी, रवि साहू सामाजिक कार्यकर्ता ग्राम मटका, और श्रीमती किरण सोनी, सैक्टर सुपरवाइजर पीएचसी जेवरा। तीनों नव नियुक्त निक्षय मित्रों ने तीन क्षय रोगियों को पोषण आहार प्रदान कर उनके इलाज में सहयोग प्रदान किया तथा टीबी के खिलाफ चल रहे अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।

इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों से भी आग्रह किया गया कि वे आगे आकर निक्षय मित्र बनें और टीबी उन्मूलन में सहयोग दें। कार्यक्रम सीएमएचओ डॉ. अमृत लाल रोहलेडर के मार्गदर्शन और जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी डॉ. बी.एल. राज के निर्देशन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में पीएमडीटी कोऑर्डिनेटर श्री दिनेश जायसवाल एवं वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक श्री गिरधर देवांगन की भूमिका रही। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सुश्री अंजू मिरचंडे, स्वास्थ्य संयोजक श्रीमती नीलिमा पांडे, सुनील कुमार पात्रे, संध्या साहू, मितानीन सीता साहू एवं सविता साहू सहित अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणजनों को टीबी के लक्षण, बचाव के उपाय, इलाज की प्रक्रिया और निक्षय मित्र योजना के महत्व की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्हें प्रेरित किया गया कि वे भी आगे आकर निक्षय मित्र बनें और टीबी मुक्त भारत अभियान में सक्रिय भूमिका निभाएं।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook