ब्रेकिंग न्यूज़

जिले के अनुसूचित जाति व जनजाति के छात्र-छात्राओं के छात्रावास में किया गया विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बेमेतरा : छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के आदेशानुसार एवं वृजेन्द्र कुमार शास्त्री, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा के मार्गदर्शन में व श्रीमती निधि शर्मा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बेमेतरा के निर्देशन में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, प्री मैट्रिक अनुसूचित जनजाति बालिका छात्रावास तथा बालक छात्रावास, पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में एल.ए.डी.सी. अधिवक्तागण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बेमेतरा के समस्त अधिकार मित्रों द्वारा उपस्थित बालक-बालिकाओं को नालसा व सालसा द्वारा संचालित आदिवासियों के अधिकारों का संरक्षण और प्रवर्तन के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015 की जानकारी दी गई। जिसका उद्देश्य आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा करना और उन्हें कानूनी सहायता प्रदान करना है। यह योजना विशेष रूप से उन आदिवासियों के लिए है जो कानूनी सहायता से वंचित है, या जिन्हें अपने अधिकारों के बारे में जानकारी नहीं है। नालसा द्वारा संवाद योजना 2025 प्रारंभ किया गया है जिसमें हासिये पर पड़े अनुसूचित जनजातियों या विशेष रूप से कमजोर जनजातिय समूहों तथा घुमंतू विमुक्त, खानाब्दोष आदिवासियों के संरक्षण व संवर्धन के संबंध में बालक-बालिकाओं को महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। उक्त शिविर में इलेक्ट्रॉनिक डिवाईस प्रोजेक्टर के माध्यम से पॉक्सो एक्ट अधिनियम आदिवासियों अत्याचार अधिनियम जिसे अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अधिनियम की जानकारी शार्ट मूवी के माध्यम से दी गई। उक्त शिविर पर समस्त अधिकार मित्रों द्वारा नालसा के विभिन्न अधिनियमों के प्रावधानों से भी उन्हें अवगत कराया गया। तालुका विधिक सेवा समिति, साजा में स्थित शास. प्री-मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास में अधिकार मित्र के द्वारा उपस्थित बालकों को कानूनी अधिनियमों व आदिवासियों के अधिकारों के संबंध में जानकारी दी गई।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook